About Us

About Us – 

स्वागत है GulshanMathStudy.com पर! मेरा नाम Gulshan Sharma है।
हम यहाँ बोर्ड परीक्षा के टिप्स और ट्रिक्स के साथ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर की जानकारी भी देते हैं, सभी प्रमुख बोर्डों (CBSE, UP Board, Bihar Board etc.) में पास होने की महत्वपूर्ण जानकारी सम्बंधित आर्टिकल पोस्ट लिखते हैं, हमारा मिशन है ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में पास करें। इसीलिए विद्यार्थी को मैं वो सारे जानकारी देता हूं जिससे वो परीक्षा में फेल होने से बचे।

हमारी कहानी
GulshanMathStudy.com की शुरुआत एक शिक्षक के जुनून और छात्रों की ज़रूरतों को समझने के बाद हुई। संस्थापक गुलशन शर्मा ने देखा कि आज के जमाने में ऑफलाइन कोचिंग की फीस इतनी ज्यादा बढ़ गई है की गरीब परिवार के छात्रों को पढ़ाई के लिए पैसे पूर्ति नहीं हो पा रहे हैं, इसीलिए मैं गुलशन शर्मा आपसभी छात्रों को यहाँ फ्री में पढ़ाई करवाता हूं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह वेबसाइट बनाई गई। अगर आपके मन में कोई को सवाल हैं, तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं

ईमेल: gshort053@gmail.com 

सोशल मीडिया:

व्हाट्सप्प : Click Here 

इंस्टाग्राम: Click Here 

यूट्यूब: Click Here 

धन्यवाद 🙏
हम आभारी हैं कि आपने GulshanMathStudy.com को अपने Educational साथी के रूप में चुना। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

 

Scroll to Top