बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 1 फरवरी से! ये गलतियाँ कीं तो नंबर कटेंगे|Bihar Board Exam 2025 Dusri Pali Ka Paper Hard Hoga?

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 1 फरवरी से! ये गलतियाँ कीं तो नंबर कटेंगे|Bihar Board Exam 2025 Dusri Pali Ka Paper Hard Hoga?

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की इंटर परीक्षा 1 फरवरी से शुरू

 अगर आप बिहार के किसी भी कॉलेज में एडमिशन लिए हैं और क्लास 12th में है और आपका सत्र 2023 से 25 है तो आप एग्जाम फॉर्म कॉलेज में भरे होंगे और एडमिट कार्ड भी प्राप्त किये होंगे तो अब आपका 1 फरवरी 2025 से इंटर की एग्जाम शुरू हैं। एग्जाम से संबंधित आपके मन की बातों को यहां पर क्लियर किए हैं आप बस 5 मिनट टाइम निकलकर पढ़ लीजिये 100% आपका रिजल्ट अच्छा आएगा नमस्कार मेरे प्रिय विद्यार्थियों मैं गुलशन शर्मा स्वागत करता हूं आपका Gulshan Math Study. Com पर, तो चाहिए शुरू करते हैं।

Bihar Board Exam 2025 Dusri Pali Ka Paper Hard Hoga? Overview 

Post Name Bihar Board Exam 2025 Dusri Pali Ka Paper Hard Hoga?
Post Type Educational Blog
Board Name Bihar, UP, Jac, etc (All Board)
Object (उद्देश्य) Bihar Board 12th ke students ko exam tips dena hai, taaki wo galtiyan na karein aur 90+ marks la sakein. Exam hall rules, important questions, aur copy checking tips diye gaye hain
Category Exam News & Exam Tips

1. क्या द्वितीय पाली का क्वेश्चन पेपर हार्ड (कठिन) आएगा?

ऐसी कोई बात नहीं है हालांकि कुछ स्टूडेंट का कहना है की सर द्वितीय पाली में क्वेश्चन पेपर हार्ड पूछे जाते हैं, तो मैं तो कहूंगा ऐसी कोई बात नहीं है यह बस मन का भ्रम है क्युकी जिसका प्रथम पाली में एग्जाम था पिछले साल, तो उनमे से भी कुछ स्टूडेंट का कहना था की सर प्रथम पाली का क्वेश्चन हार्ड था और द्वितीय पाली का ही आसान था। अब आप ही बताइये किसकी बात माने! तो हम तो कहेँगे अगर आपकी तैयारी अच्छी है तो आपको प्रथम द्वितीय पाली से कोई लेना देना नहीं है बस एग्जाम देना है, अब जिसकी तैयारी अच्छी नहीं हुई है तो उनमें से कुछ स्टूडेंट का कहना है की प्रथम पाली का क्वेश्चन इजी रहता है तो कोई स्टूडेंट का कहना है कि द्वितीय पाली का क्वेश्चन इजी रहता है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, क्वेश्चन सेटर ना तो क्वेश्चन को आसान बनाकर सेट करता है और नाही हार्ड बनाकर, वो बस क्वेश्चन को मेडियम (average) रखता है। तो इसीलिए आपलोग टेंशन से फ्री रहिये 

2. परीक्षा से 1 दिन पहले क्या करें और क्या न करें?

परीक्षा से 1 दिन पहले क्या करें :- परीक्षा से 1 दिन पहले रिवीजन करें जो भी क्वेश्चन अबतक तैयारी किये हैं उसको ही पढ़ें (लिखना नहीं है सिर्फ पढ़ना है क्युकी लिखने से आपका टाइम ज्यादा बर्बाद होगा) आपको सिर्फ पेज पलटा-पलटा कर देखते जाना है। एग्जाम से 1 दिन पहले अच्छी नींद भी लेनी है और टेंशन तो बिल्कुल भी नहीं लेनी है खुद से कहना है जो होगा सब अच्छा ही होगा।

एग्जाम से 1 दिन पहले क्या न करें :- एग्जाम से 1 दिन पहले न्यू क्वेश्चन को बिल्कुल न पढ़ें जी हां जो क्वेश्चन को आप नहीं जानते हैं या जो क्वेश्चन आपका तैयारी नहीं हुआ है तो उस क्वेश्चन को टच न करें उन्हें छोड़ दें क्योंकि वह क्वेश्चन को सीखने के लिए आप बहुत सारे टाइम बर्बाद कर देंगे और अभी का टाइम आपका बहुत कीमती है इसीलिए इन कीमती टाइम को रिवीजन में लगाएं।

3. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा हॉल में किन गलतियों से बचें?

सबसे पहले तो जिस जगह पे आपका शीट है वहां पर अच्छे से जाँच कर लें कहीं कोई नकल चिट तो नहीं फेंके हैं न, उसके बाद कॉपी या OMR शीट पर सभी जानकारी अच्छे से सही सही भरें जैसे रोल कोड, रोल नंबर, विषय कोड, क्वेश्चन पेपर संख्या, कॉपी संख्या इत्यादि। कॉपी लिखते समय ज्यादा कट-क्रॉस न करें और अगर किसी क्वेश्चन में अटक जाते हैं तो उन्हें छोड़कर अगला क्वेश्चन पर ध्यान दें, छूटे हुए क्वेश्चन को या आधे-अधूरे क्वेश्चन को बाद में पूरा करें एग्जाम टाइम कम्पलीट होने से 10 मिनट पहले।

4. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा हॉल में ये इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन पढ़कर ज़रूर जाएं!

12वीं बायोलॉजी इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन :-

(1) समजातीय अंग क्या है? उदाहरण दें 

(2) जैव उर्वरक क्या है और इसके स्रोत कौन है?

(3) हीमोफीलिया के व्याख्या करें 

(4) दोहरा निषेचन क्या है? यह किस पादप समूह में होता है?

(5) टाइफाइड बीमारी का रोगजनक, लक्षण एवं उपचार लिखें

(6) मानव भंडाशय के अनुप्रस्थ काट चित्र बनाएं

(7) जल परागण के बारे में उदाहरण सहित बताएं

(8) कैंसर रोग का उपचार कैसे किया जाता है?

(9) मलेरिया एवं हाथी पांव रोग के बारे में लिखें 

5. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा हॉल में प्रश्न हल करने का सही तरीका

पहले किस खण्ड (सेक्शन) को हल करें :- सबसे पहले ऑब्जेक्टिव को करें इसके बाद लघु उत्तरीय प्रश्न वाले सेक्शन को हल करें जो शॉर्ट्स टाइप का क्वेश्चन होता है जो केवल 2 अंक या 3 अंक का होता है मतलब आपको सबसे पहले छोटा उत्तर वाले क्वेश्चन को कम्पलीट करना है फिर बड़ा उत्तर वाला क्वेश्चन यानि दीर्घ उत्तरीय वाले क्वेश्चन को करना है।

उत्तर की प्रस्तुति ऐसी होनी चाहिए :- प्रश्न में जो पूछा गया है उसका उत्तर पहले लिखें फिर प्रश्न में किसी मैन कीवर्ड को पकड़कर बना-बना कर उत्तर लिखते जाएं एक उदाहरण देकर बता रहे हैं जैसे मान लीजिये आपके क्वेश्चन पेपर में एक क्वेश्चन है की प्रश्न 1 दो ऊर्जा स्रोतों के नाम लिखें तो कॉपी में ऐसे लिखियेगा :- 

प्रश्नोत्तर संख्या :- 01

दो ऊर्जा स्रोतों के नाम :- 

(a) भूतापिय ऊर्जा 

(b) पवन ऊर्जा 

6. बिहार बोर्ड 12वीं (इंटर) परीक्षा में 90+ अंक कैसे लाएं?

90+ अंक लाने के लिए आपको सभी प्रश्न का जवाब देना होगा और प्रश्न में जो मांग रहा है वो ही देना होगा अब ऐसा नहीं की प्रश्न में बोला गया है कुछ और, और आप लिख रहे हैं कुछ और, तो ऐसे में 90+ नहीं आएगा। खास करके मैथ फिजिक्स और केमिस्ट्री में सभी प्रश्नों का जवाब देना होगा तभी आएगा 90+, अब जो प्रश्न का उत्तर नहीं जानते हैं तो उनको भी कोशिश करें बना बना कर उत्तर लिखने की और अगर कुछ समझ नहीं आये तो मेरे यूट्यूब चैनल पर आकर जल्दी से सीख लीजिये की अगर परीक्षा में कोई क्वेश्चन का आंसर नहीं आये तो क्या करें! 

7. परीक्षा के बाद कॉपी चेकिंग में नंबर कटने से कैसे बचाएं?

सबसे पहले मैथ की बात करें तो कॉपी चेकिंग में माइनस प्लस गलती करने पर नंबर कटते हैं अगर आप सही सही हल करते हैं लेकिन भूलकर माइनस प्लस या गुणा भाग में गलती कर देते हैं तो नंबर कट कर लिए जाएंगे इसके आलावा सूत्र गलती लिखना या कैलकुलेशन में मिस्टेक करना या फिर विस्तार से हल ना करना भी नंबर कटने का कारण बन सकता है। इसीलिए मैथ (गणित) में नंबर कटने से बचना चाहते हैं तो इन सभी गलतियों से रहे दूर। अब बात करते हैं बाकि सभी सब्जेक्ट में अगर आप word mistake करके लिखते हैं तो उसमे नंबर कट होगा साथ ही क्वेश्चन में अगर कहा गया है की 40 word में आंसर लिखें तो आपको 40 word के आसपास लिखना होगा नहीं तो नंबर कट होगा तथा साफ-साफ कॉपी में आंसर लिखें इन सभी बातों को ध्यान में रखें तो आप कॉपी चेकिंग के समय अपने कॉपी में नंबर कटने से बचा सकते हैं।

नोट :- एग्जाम से जुड़ी कोई भी समस्या है जो आपके मन चल रहा है तो मुझे यहाँ नीचे कमेंट में बताएं अपने मन की बात।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

About the Author

मेरा नाम गुलशन शर्मा है, और मैं पिछले 5 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। मेरा उद्देश्य है छात्रों की परीक्षा तैयारी को आसान और प्रभावी बनाना, ताकि वो अच्छा रिजल्ट बना सके और फेल होने से बच सके. विशेषज्ञता: मैं गणित और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में विशेषज्ञ हूँ। मेरी वेबसाइट gulshanmathstudy.com पर मैं छात्रों को पढ़ाई आसान बनाने के लिए टिप्स, महत्वपूर्ण प्रश्न और अच्छी तैयारी की प्लान बताता हूं कांटेक्ट करें: ईमेल: gshort053@gmail.com Youtube : Gulshan Math Study

Written by: Gulshan Math Study