Board Copy me khali page chodne par marks katega?: एग्जाम में खाली पेज छोड़ने से फेल होंगे?

Board Copy me khali page chodne par marks katega?: एग्जाम में खाली पेज छोड़ने से फेल होंगे?

Board Copy me khali page chodne par marks katega?: एग्जाम में खाली पेज छोड़ने से फेल होंगे?

बोर्ड एग्जाम के कॉपी में पेज खाली रहने पर कितना नंबर कटेगा ? आज की इस पोस्ट में बताने वाला हूं अगर आप भी एग्जाम देने जा रहे हैं तो एग्जाम देने से पहले इस पोस्ट को पढ़कर समझिए, जानिए की कॉपी में पेज खाली छूट जाने पर आपका कितना नंबर कट सकता है और आपको कितना नंबर मिलेगा 

कॉपी में खाली पेज का असर

कॉपी के बीच में गलती से एक-दो पेज खाली छोड़ कर आ जाते हैं मतलब आपने शुरुआत के दो-चार पेज लिखा फिर गलती से एक पेज पलटने की जगह, गलती से 1 की जगह पर 2 पेज पलट देते हैं और फिर बहुत सारे आंसर लिख देते हैं, तो बीच के 2 पेज खाली छूटने के बाद जो आंसर लिखे हैं. वह चेक होगा कि नहीं होगा? उसका कितना नंबर मिलेगा कि नहीं मिलेगा? ये सब आज के इस आर्टिकल पोस्ट में बताने वाला हूं तो आप ध्यान से 2 मिनट टाइम निकलकर इस आर्टिकल पोस्ट को पढ़कर समझ लीजिए 

और अगर आप कॉपी के लास्ट पेज में बहुत सारे पेज सदा छोड़ देते हैं या कॉपी के बहुत सारे पेज खाली छूट जाता है तो कितना नंबर काटे जाएंगे? कहीं आप फेल तो नहीं ना हो जाएंगे! और अगर आपने क्वेश्चन पेपर के बहुत से क्वेश्चन को छोड़ देते हैं मतलब कॉपी के चार-पांच पेज भरकर आते हैं और बहुत से पेज खाली छोड़कर आते हैं तो ऐसे में आपका कितना नंबर कट हो जाएगा और कितना नंबर मिलेगा? और कॉपी चेकिंग के दौरान फेल किस विद्यार्थी को किए जाएंगे? सब कुछ इस आर्टिकल में बता रहा हूं

नया कॉपी चेकिंग नियम

देखिए Copy चेंकिग process, नया नियम लागू हुआ है. कॉपी चेक करने से पहले सभी टीचर को बोर्ड ऑफिस से नोटिस दिया जाता, आदेश दिया जाता है की जब भी किसी बच्चे कि कॉपी चेक करें तो कॉपी के सभी पेज पलट-पलट कर देखें. मतलब अगर आपके कॉपी में 28 पेज है या 32 पेज है तो उन सभी 28 पेज को, उन सभी 32 पेज को पलट-पलट कर देखने होएंगे. अब जिस-जिस पेज में बच्चे ने आंसर लिखा है, मतलब जहाँ-जहाँ आपने लिखे है। तो उसे चेक किया जायेगा और जिस-जिस पेज में Ans नहीं लिखे है मतलब जो-जो पेज सादा है, खाली है तो उसे लाल पेन से ऐसे Cross लगा दिया जायेगा तो  इससे तो ये पता चल गया कि बीच के 2 पेज छूटे हो या 3 पेज उससे कोई फर्क नहीं परता, कॉपी चेकिंग के दौरान सभी पेज पलट-पलट कर देखा जाता है और जहाँ-जहाँ लिखे रहते है उसको चेक किया जाता है

पेज खाली छूटने पर नंबर कटेगा?

अब बात करते हैं अगर आप कॉपी के पूरा पेज नहीं भर पाये, बहुत से पेज खाली छूट जाते है (गए) तो कितना नंबर कट होगा चलिए जानते हैं देखिए क्वेश्चन पेपर में जितने क्वेश्चन का आंसर देने कहा गया था (आपके एग्जाम के प्रश्न पेपर में जैसे प्रश्न 1 से 20 तक में किंही 15 प्रश्न का उत्तर दें और प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 40 से 50 शब्दो में दें तो यहाँ पर देखिये 1 से 20 तक में किन्ही 15 प्रश्न का उत्तर देने बोल रहा है और 40 से 50 वर्ड तक में आंसर देने कहा जा रहा है, तो अगर आप यह सभी वर्ड लिमिट को फॉलो किये हैं तो एग्जाम की कॉपी पूरा पेज भर ही जाए यह कोई जरूरी नहीं है मतलब अगर आप इस लिमिटेड को पूरा किए हैं यानि 20 प्रश्न में किन्ही 15 प्रश्न का उत्तर दिए हैं और सभी प्रश्न का उत्तर 40 से 50 शब्द में दिए हैं उसके बाद भी कॉपी के पेज खाली छूट जाए तो कोई दिक्कत नहीं है 

आंसर की गुणवत्ता (क्वालिटी) पर ध्यान 

 एक बार फिर से सुनिए तब आगे बढ़ेंगे क्वेश्चन पेपर में जितने क्वेश्चन का आंसर देने कहा गया था या कहा जायेगा और क्वेश्चन का आंसर जितने शब्दों में देने कहा गया था (कहा जायेगा) और अपने दिए हैं फिर भी कॉपी के पेज खाली छूट गया है तो कोई भी दिक्कत नहीं होगा नो टेंशन,  मतलब अगर आपका आंसर To The Point है यानी आप शब्दों की सीमा को पूरी किये हैं कॉपी में आंसर सही तरीके से, सही ढंग से कॉपी लिखे हैं सही-सही आंसर लिखे है तो आपका नंबर नहीं कटेंगे क्योंकि एग्जाम की कॉपी चेकिंग में आपके आंसर की क्वालिटी देखी जाती है कॉपी लिखने का सही तरीका देखे जाते हैं आंसर लिखने की शैली देखी जाती है क्वालिटी देखी जाती है उत्तरों की गुणवत्ता, क्वालिटी देखी जाती है यह नहीं देखा जाता है कि आपने पूरा पेज भरे हैं या नहीं!

कम पेज भरने पर नंबर कटेगा?

 अब बात करते हैं अगर आपके कॉपी के चार-पांच पेज ही भरा हो या भरे हैं या भरकर आते हैं तो कितना नंबर कटेगा! तो देखिए उन चार-पांच पेज में जितने भी क्वेश्चन का आंसर दिए हैं, अगर आप सही-सही लिखे हैं तो जो क्वेश्चन जितने नंबर का होगा उतने नंबर आपको दिया जाएगा जैसे आपने चार-पांच पेज में मात्र 7 क्वेश्चन के आंसर दिए हैं और यह सातों क्वेश्चन 2 मार्क्स के हैं और आपने सही-सही आंसर लिखे हैं तो आपको 13 14 नंबर दिया जाएगा

 और अगर कोई क्वेश्चन दीर्घ उत्तरीय क्वेश्चन है, 5 मार्क्स के क्वेश्चन है और आपने आंसर 100 से 120 शब्द तक लिखे हैं और बिल्कुल सटीक सटीक सही-सही लिखे हैं तो आपको 5 में 5 नंबर दिया जाएगा फुल मार्क्स दिया जाएगा 

फेल होने से बचने का उपाय

 पिछले साल एक बच्चे को इंग्लिश पेपर में कुछ भी नहीं आता था तो उन्होंने किसी तरह कॉपी के 1 से 2 पेज भरे थे बाकि के पेज खाली छोड़ दिया एक दो पेज लिखकर सादा पेज खाली पेज छोड़ दिया जिसके वजह से उसको  फेल कर दिया गया कॉपी चेकिंग में, तो इसलिए अगर आप फेल होने से बचना चाहते हैं तो आप लोग मेरे यूट्यूब चैनल Gulshan Math Study पर आईये, फेल होने से कैसे बचेंगे सबका वीडियो बना दिया हूं

निष्कर्ष :-

एग्जाम की कॉपी में पेज खाली छूट जाने पर आपके नंबर नहीं कटते हैं यदि आपने सभी प्रश्नों का उत्तर सही- सही और वर्ड लिमिट (शब्द सीमा) के अनुसार दिया है तो, कॉपी चेकिंग में उत्तर की गुणवत्ता, शैली, और सटीकता को इम्पोर्टेंस दी जाती है। इसलिए ध्यान दें कि आंसर सही लिखें और जितना पूछा गया है, उतना जरूर लिखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

About the Author

मेरा नाम गुलशन शर्मा है, और मैं पिछले 5 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। मेरा उद्देश्य है छात्रों की परीक्षा तैयारी को आसान और प्रभावी बनाना, ताकि वो अच्छा रिजल्ट बना सके और फेल होने से बच सके. विशेषज्ञता: मैं गणित और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में विशेषज्ञ हूँ। मेरी वेबसाइट gulshanmathstudy.com पर मैं छात्रों को पढ़ाई आसान बनाने के लिए टिप्स, महत्वपूर्ण प्रश्न और अच्छी तैयारी की प्लान बताता हूं कांटेक्ट करें: ईमेल: gshort053@gmail.com Youtube : Gulshan Math Study

Written by: Gulshan Math Study