Board Exam 2025 Me Copy Kaise Likhe:बोर्ड एग्जाम 2025 में परफेक्ट आंसर लिखने का तरीका
Board Exam 2025 Me Copy Kaise Likhe:बोर्ड एग्जाम 2025 में परफेक्ट आंसर लिखने का तरिका
हेलो स्टूडेंट आज हम आप सभी को बोर्ड एग्जाम 2025 में परफेक्ट तरीके से आंसर शीट लिखने का बताए हैं अगर आप लोग इन सारे बातों को समझ कर अपने आंसर शीट लिखते हैं, परीक्षा में कॉपी लिखते हैं तो आपको 20 से 25 नंबर ज्यादा मिलेंगे
अगर आप लोग इस तरीके से एग्जाम में कॉपी लिखते हैं जैसा इस आर्टिकल में बताए गए हैं तो आपको 20 से 25 नंबर ज्यादा मिलेंगे कॉपी जाँच के समय टीचर देंगे, पिछले साल एक स्टूडेंट ने इसी तरह से कॉपी लिखकर आए थे एग्जाम में तो उनको 20 से 25 नंबर ज्यादा मिला था सभी विषय में ( हर सब्जेक्ट में ). तो अगर आप भी 20 से 25 नंबर ज्यादा लेना चाहते हैं कॉपी चेक के दौरान तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं चलिए मैं आपको तरीका बताता हूं की कॉपी कैसे लिखेंगे आप लोग जिससे आपको भी इस विद्यार्थी की तरह 20 से 25 नंबर ज्यादा मिले
2025 बोर्ड एग्जाम टिप्स
अगर आप लोग अपने परीक्षा में सच में 20 से 25 नंबर ज्यादा लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप लोग को परीक्षा में कॉपी सही तरीके से सही ढंग से लिखने होंगे तब जाकर कॉपी जांच में मिलेंगे 20 से 25 नंबर ज्यादा, टॉपर इसी तरह से बताए गए तरीके से कॉपी लिखते हैं आप भी इसी तरह से कॉपी लिखिएगा
इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दिए हैं जैसे:-
• अगर हैंडराइटिंग खराब है तो कैसे लिखें एग्जाम में?
• बोर्ड एग्जाम में कॉपी मिलते क्या करें?
• प्रश्न पेपर की शुरुआत कैसे करें?
• कोई प्रश्न आधा आ रहा है तो क्या करें?
• कोई प्रश्न बिल्कुल ना याद है तो क्या करें?
• क्या ज्यादा पेज लिखने से ज्यादा नंबर मिलते हैं?
• एग्जामिनर लाखों कॉपियां जांच करते हैं तो उन लाखों कॉपीयाँ में से मेरे कॉपी किस तरह से जांच करेंगे?
• अगर हैंडराइटिंग खराब है तो कैसे लिखें एग्जाम में?
देखिए कोई भी हैंडराइटिंग खराब और अच्छा नहीं होता है बस यह एक मन का भरम है, लेकिन फिर भी आपको लगता है कि अगर आपका हैंडराइटिंग सच में खराब है तो आप लोग यह तरीका अपनाएं →परीक्षा में आप जब भी लिखिएगा आंसर शीट में तो आंसर लिखते टाइम आप सभी शब्द के बीच यानी सभी वर्ड के बीच स्पेस बना-बनाकर लिखते जाएइगा ऐसा करने से खराब हैंडराइटिंग भी अच्छा देखने में लगेंगे और फिर हैंडराइटिंग पर नंबर नहीं कटेंगे
• बोर्ड एग्जाम में कॉपी मिलते क्या करें?
बोर्ड एग्जाम में कॉपी मिलने के बाद कॉपी में अपना डिटेल्स भरना है जैसे कि रोल कोड,रोल नंबर,सब्जेक्ट कोड, पेपर कोड, सिग्नेचर, आंसर शीट नंबर, क्वेश्चन पेपर नंबर इत्यादि. अलग-अलग बोर्ड में अलग-अलग डिटेल्स भरने को होते हैं, तो इन डिटेल्स भरने में कोई भी मिस्टेक नहीं होनी चाहिए. अब चाहे एक क्वेश्चन छूट जाए तो छूट जाए लेकिन इन डिटेल्स भरने में कोई भी गलती नहीं होनी चाहिए परीक्षा टाइम खत्म होने से 10, 15 मिनट पहले आपको फिर से इन डिटेल्स को अच्छी तरह से जांच लेना है क्योंकि अगर जाने अनजाने में भूल-चूक से इन डिटेल्स में कोई भी गलती हुआ, तो आपका रिजल्ट पेंडिंग में जा सकता है आपका रिजल्ट इंटरनेट पर आने में दिक्कत हो सकता है
• प्रश्न पेपर की शुरुआत कैसे करें?
⇒ पेपर को 15 मिनट समझ लें
⇒ जो प्रश्न अच्छे से आ रहा हो सबसे पहले उसका ही आंसर दें
⇒ कोशिश करें साफ-साफ सही-सही उत्तर लिखने की
⇒ जो प्रश्न करें, प्रश्न उत्तर संख्या लिखें
• कोई प्रश्न आधा आ रहा है तो क्या करें?
अगर आप लोग को परीक्षा में क्वेश्चन पेपर में कोई क्वेश्चन आधा आ रहा हो तो उसे लिख दीजिए उसके बाद इस क्वेश्चंस रिलेटेड किसी दूसरे क्वेश्चन के आंसर याद हो तो उसे लिख दीजिए बस ध्यान रखें कि जो आप आंसर लिखेंगे जो उत्तर लिखेंगे वह उस क्वेश्चन से रिलेटेड मिलता-जुलता हो, जैसे मान लीजिए आपका क्वेश्चन है विद्युत मोटर का क्या सिद्धांत है और आप इस क्वेश्चन का आंसर कुछ भी नहीं जानते हैं या आधे-अधूरे जानते हैं तो जितना भी जानते हैं उसे लिख दीजिए अब इसके बाद आप लोग यह गौर कीजिए कि विद्युत मोटर रिलेटेड क्या हो सकता है! विद्युत जनित्र हो सकता है, विद्युत मोटर का कार्य हो सकता है, विद्युत मोटर का सिद्धांत क्वेश्चन में पूछा है तो विद्युत मोटर का परिभाषा जानते होंगे या तो विद्युत जनित्र का परिभाषा जानते होंगे इसी से रिलेटेड आप लोग को जो भी याद है उसका उत्तर लिख देंगे फिर भी आप लोग को कुछ भी नहीं याद है तो आप लोग विद्युत मोटर का क्या सिद्धांत यह क्वेश्चन जिस चैप्टर से पूछा गया है उस चैप्टर से आपको जो क्वेश्चन के आंसर याद हो तो उसका आंसर लिख सकते हैं ऐसा करने से आपको उस क्वेश्चन का पूरा नंबर तो नहीं मिलेगा, पर हां 50% मार्क्स दिए जाएंगे जैसे कि मान लीजिए वह क्वेश्चन है 6 Marks की है और आप रिलेटेड मिलता – जुलता आंसर लिखे हैं तो 6 में से आपको 3 नंबर तो जरूर मिलेगा भाई, देखिए अगर कुछ भी नहीं लिखेंगे तो आपको 0 नंबर मिलेंगे तो इससे अच्छा है भाई की कुछ लिखकर 6 नंबर में से 3 नंबर उठा लें. क्योंकि कहा जाता है कि 0 से अच्छा 1, मतलब कि अगर आप कुछ भी नहीं लिखेंगे तो 6 में से 6 हाथ से निकल गया, आपको जीरो नंबर मिलेंगे. लेकिन अगर आप कुछ लिख देते हैं रिलेटेड तो 6 में से आपको 2 नंबर या 3 नंबर तो मिल ही जाएगा भाई.
• कोई प्रश्न बिल्कुल ना याद है तो क्या करें?
तो आप लोग कोशिश करें उसे क्वेश्चन का कुछ ना कुछ आंसर लिखने की, सोचिए याद कीजिए आपको कुछ ना कुछ तो याद आ ही जाएगा तो आप लोग कोशिश कीजिएगा, आप लोग को कोशिश करने के नंबर दिए जाएंगे भले ही उस क्वेश्चन के पूरे नंबर ना सही पर अगर कोई क्वेश्चन मान लीजिए 5 मार्क्स है और आप कुछ भी नहीं जानते हैं, बिल्कुल भी नहीं जानता है लेकिन अगर आप कोशिश करके कुछ लाइन तक, कुछ हद तक लिख देते हैं तो 5 में से कम से कम आपको 1 नंबर तो मिल ही जाएगा भाई. लेकिन वही अगर आप खाली छोड़ देते हैं उस क्वेश्चन को, कुछ भी नहीं लिखते हैं तो 5 में से 5 गया हाथ से, कुछ भी नहीं मिलेगा आपको जीरो नंबर मिलेंगे उसे क्वेश्चन पर.
• क्या ज्यादा पेज लिखने से ज्यादा नंबर मिलते हैं?
ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर लिखने से कॉपी जांच करने वाले टीचर का दिमाग खराब हो जाता है इसलिए जितना पूछा गया है, जो क्वेश्चन में मांग रहा है वही आप लोग देने की कोशिश करें. क्योंकि आंसर की क्वालिटी मैटर करता है गुणवत्ता देखी जाती है, लिखने की तरीका देखी जाती है, आंसर देने का तरीका देखा जाता है, यह नहीं देखा जाता है कि आपने कितना पेज लिखे हैं. इसलिए कोशिश कीजिए क्वेश्चन में जो मांग रहा है वही देने की, कम शब्दों में गहरी बातें लिखने की.
किस क्वेश्चन का आंसर कितना लिखना चाहिए? यहां पर देखिए नीचे हम बताये हैं
2 अंक के क्वेश्चन ⇒ 20 से 30 वर्ड आंसर लिखें
3 अंक के क्वेश्चन ⇒ 30 से 60 वर्ड आंसर लिखें
5 अंक के क्वेश्चन ⇒ 120 से 150 वर्ड आंसर लिखें
• एग्जामिनर लाखों कॉपियां जांच करते हैं तो उन लाखों कॉपीयाँ में से मेरे कॉपी किस तरह से जांच करेंगे?
आपकी कॉपी के बस शुरुआत के 1 से लेकर 5 पेज तक वह देखेंगे कि बच्चे ने कैसा लिखा है, बच्चे की हैंडराइटिंग कैसा है, क्या बच्चे ने कट-क्रॉस भी किया है अगर बच्चे ने यानि आपने अच्छा खासा लिखा हैं तो फिर वह आपको अच्छे नंबर सभी पेज में देते चले जाएंगे
निष्कर्ष :- स्टूडेंट अगर आप सभी इन सारे बातों को ध्यान में रखते हुए अपना कॉपी लिखते हैं तो आपका 20 से 25 नंबर नहीं कट होगा, तो इस आर्टिकल को पढ़ने से आपको 20 से 25 नंबर ज्यादा मिल लग गया क्योंकि अगर आप लोग इस आर्टिकल को नहीं पढ़कर समझते तो आपका 20 से 25 नंबर कट जाता है, लेकिन अब कट नहीं होगा
THE END
नोट :- यह जानकारी आपलोग को अच्छा लगा हो तो कृपया कमेंट में अपनी राय लिखें और आपलोग परीक्षा में कितना नंबर लाना चाहते हैं कमंट में लिखें.
धन्यवाद!