Board Exam 2025 Me Ye Mistakes Ki To Fail Hona Pakka! बोर्ड एग्जाम 2025 में ये गलतियां करोगे तो फेल होना तय!
Board Exam 2025 Me Ye Mistakes Ki To Fail Hona Pakka! बोर्ड एग्जाम 2025 में ये गलतियां करोगे तो फेल होना तय!
अगर आप बोर्ड एग्जाम में जाने-अनजाने में भूल-चूक से यह गलतियां कर देते हैं तो आप 100% फेल हो जाएंगे
पिछले साल एक स्टूडेंट ने ये सारे गलतियां कर दिया था बोर्ड परीक्षा में जिसके वजह से वह फेल हो गया था, पढ़ने लिखने में वह अच्छा था फिर भी फेल हो गया. आप पढ़ने में कमजोर है या तेज. यह मैटर नहीं करता है बस आप यह सारे गलतियां कर देंगे तो आप भी फेल हो जाएंगे अच्छा हुआ आप यहां पर सही जगह पर आ गए. चलिए जानते हैं वो सारे गलती को बारीकी से बस आप 5 मिनट इस आर्टिकल को पढ़ लीजिये फिर आप फेल होने से बच जायेंगे
गलती नंबर :- 1
पिछले साल एक विद्यार्थी ने मार्कर पेन का उपयोग किया था वही एक और विद्यार्थी ने ग्रीन ( हरा ) पेन का उपयोग किया था जिसके वजह से फेल हो गया था. तो आपको केवल ब्लू और ब्लैक पेन का उपयोग करना है , जेल पेन और नया पेन का उपयोग नहीं करना है क्योंकि नया पेन सही से उगता नहीं है सही से चलता नहीं है रुक-रुक कर धूक-धूक के चलता है और उसका इंक ( स्यायी ) पतला चलता है जिससे कि वह हल्का दिखता है
गलती नंबर :- 2
परीक्षा की कॉपी में 1 से 3 पेज में कट-क्रॉस या गलत उत्तर कभी मत करना, कट-क्रॉस और गलत उत्तर से बचने के लिए आपको क्वेश्चन पेपर में जो-जो क्वेश्चन अच्छे से आता है.. कॉपी के शुरुआती 1 से 3 पेज में उसी का आंसर लिखेंगे ऐसा करने से कट क्रॉस से और गलत उत्तर लिखने से आप बच जाएंगे. 1 से 3 पेज में आप कोशिश करेंगे साफ-साफ अच्छे से हैंडराइटिंग लिखने की. इससे एग्जामिनर को कॉपी जांच करने में काफी सुविधा होता है और आप एग्जामिनर को सुविधा देंगे तो इसके सारे बेनिफिट आपको मिलेंगे. और हां अगर फिर भी भूल-चूक से जाने-अनजाने में 1 से 3 पेज में कोई उत्तर गलती हो जाए तो अगर आंसर में उत्तर में कम गलती हुआ हो या कोई-कोई शब्द बीच-बीच में गलती हुआ हो तो उसे इग्नोर कर देंगे उसे कट-क्रॉस नहीं लगाएंगे लेकिन अगर उत्तर में ज्यादा कट-क्रॉस हो गया हो या कोई से वाक्य (सेन्टेन्स) मिस्टेक हो गया हो या बहुत सारे शब्द मिस्टेक हो गया हो तो इस कंडीशन में आप लोग उस उत्तर को, उस आंसर को पूरे क्रॉस लगाकर फिर से उस क्वेश्चन का आंसर नीचे पेज में या अगला पेज दे देना है
गलती नंबर :- 3
क्लास रूम में परीक्षा देते समय अटेंडेंस शीट में अपना अटेंडेंस जरूर भरें और सिग्नेचर करना ना भूले. आप क्लास रूम में पेपर दे रहे होंगे तब आपको अटेंडेंस शीट दिया जाएगा सभी बच्चों को अटेंडेंस शीट दिया जाएगा लेकिन अगर फिर भी आपको अटेंडेंस शीट देना भूल जाए तो आप खुद से वहाँ पे टीचर या मैम से कहेंगे जाकर सर मुझे अटेंडेंस शीट दीजिए मुझे अटेंड होना है. अटेंडेंस शीट में अटेंड होने से पता चलते हैं की हां ये बच्चे ने पेपर देने आया था परीक्षा देने आया था. जिस तरह स्कूल कॉलेज में हाजिरी बनता है, उसी तरह वह एग्जाम देने की हाजिरी बना.
अटेंडेंस-शीट में क्या-क्या भरना होता है?
⇒ उत्तरपुस्तिका क्रमांक ( Copy No. / Answer Sheet Number ) जो कॉपी के सबसे ऊपरी पेज के ऊपर कोनो में लिखें रहेंगे
⇒ प्रश्नपत्र क्रमांक (Question Paper Number जो क्वेश्चन पेपर के सबसे ऊपरी पेज के ऊपर कोनो में लिखें रहेंगे
⇒ हस्ताक्षर ( Signature ) वही Signature जो आपके एडमिट कार्ड के फोटो के नीचे रहेंगे. अगर Signature हिंदी में लिखें रहेंगे तो आपको हिंदी में Signature करना है और अगर इंग्लिश में लिखें रहेंगे तो आपको इंग्लिश में सिग्नेचर करना है
गलती नंबर :- 4
बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो प्रश्न में पूछा जाता है कुछ और… और आंसर लिखता है कुछ और, तो यह गलती आप ना करें. प्रश्न में जो पूछा गया हो उसी का उत्तर लिखें और अगर आपको आंसर नहीं आता है तो आप बना बनाकर रिलेटेड आंसर लिख सकते हैं अपने मन से, पर याद रखें उस क्वेश्चन से अलग नहीं होना चाहिए उसी से क्वेश्चन के आंसर से मिलता-जुलता रिलेटेड होना चाहिए लेकिन खाली पेट सदा पर ना छोड़े क्योंकि एग्जामिनर टीचर खुद कहते हैं कि बच्चे की कॉपी पेज में कुछ ना कुछ रिलेटेड आंसर लिखी होनी चाहिए तभी हम कुछ ना कुछ नंबर दे देंगे अगर खाली सादा पेज छोड़ा तो मैं कुछ भी नंबर नहीं दूंगा उस पेज पर जीरो नंबर दूंगा
गलती नंबर :- 5
बहुत सारे बच्चे क्वेश्चन पेपर के बहुत सारे क्वेश्चन छोड़कर आ जाते हैं, आंसर शीट के (कॉपी के ) तीन-चार पेज भरते हैं और बहुत सारे कॉपी के पन्ना ( पेज ) खाली छोड़ कर आ जाते हैं तो यह गलती आपको नहीं करना है. आपको सभी क्वेश्चन को अटेम्प्ट करना है मतलब क्वेश्चन में जितने प्रश्न को कहा गया है जवाब देने, उन सभी का जवाब देना है कोई क्वेश्चन खाली नहीं छोड़ना है
देखिए कुछ बच्चे बहुत कम प्रश्न का उत्तर देते हैं और उन्हें लगने लगता है कि मैं अब फेल हो जाऊंगा इसलिए फेल से बचने के लिए इमोशनल बातें दुख भरी कहानी शायरी लिख देते हैं और कुछ स्टूडेंट पैसे भी रख देते हैं
निष्कर्ष :-
बोर्ड परीक्षा में फेल होना या कम अंक पाना केवल पढ़ाई की कमी से नहीं होता, बल्कि कई बार यह छोटी-छोटी गलतियों की वजह से होता है। ऊपर बताए गए 5 गलतियां पिछले साल कई स्टूडेंट्स ने की थीं, जिससे वे अच्छे पढ़ाई के बावजूद भी फेल हो गए.
इसलिए, परीक्षा में इन 5 गलतियों से बचे :-
1. सही पेन का उपयोग करें और ब्लैक या ब्लू पेन से ही लिखें
2. पहला पेज को साफ और बिना कट-क्रॉस किये लिखें
3. अटेंडेंस शीट को अच्छे से भरें और हस्ताक्षर करना न भूलें
4. प्रश्न के अनुसार ही उत्तर लिखें और खाली पेज न छोड़ें
5. सभी प्रश्नों को अटेम्प्ट करें और इमोशनल बातें या पैसे रखने से बचें
अगर आप इन 5 बातों को ध्यान में रखेंगे, तो न केवल फेल होने से बचेंगे बल्कि अच्छे अंक भी प्राप्त करेंगे. अब से परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ कॉपी लिखने की इन टिप्स पर भी ध्यान दें, ताकि आपका नंबर अच्छा आये और लाइफ में आप कुछ बड़ा कर सके.
THE END
Related keyword :- Board Exam 2025 Me Ye Mistakes Ki To Fail Hona Pakka! बोर्ड एग्जाम 2025 में ये गलतियां करोगे तो फेल होना तय!बोर्ड परीक्षा 2025 में ये 5 गलतियां मत करना|बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें|बोर्ड एग्जाम में कौन कौन सी गलती ना करें|बोर्ड एग्जाम 2025 में कॉपी कैसे लिखें|बिना पढ़े बोर्ड एग्जाम में पास होने की ट्रिक|बोर्ड एग्जाम में full marks कैसे लगाएं|बोर्ड परीक्षा 2025 में कौन सी पांच गलतियां कभी ना करें|board exam tips|board exam 2025 mein copy kaise likhen|bihar board exam 2025|board exam me copy kaise likhe|bihar board 10th exam 2025|board exam