Board Exam Ki Copy Kaise Check Hoti Hai:बोर्ड परीक्षा की कॉपी कैसे चेक होती है
Board Exam Ki Copy Kaise Check Hoti Hai:बोर्ड परीक्षा की कॉपी कैसे चेक होती है
विद्यार्थी की यानि आपकी गलती की वजह से कॉपी चेकिंग के दौरान आपका 15 से 20 नंबर काट लिए जाते हैं मतलब कॉपी चेकिंग के दौरान किसी विषय में 80 नंबर आ रहे हैं आपका तो उसमें से ना 20 नंबर कट कर लिया जाते हैं और आपको 60 नंबर दे दिए जाते हैं
अब स्टूडेंट फाइल कब करते हैं पहले यह जान लीजिए देखिए मान लीजिए कोई बच्चा आदमी कोई विद्यार्थी 100 नंबर में से 60 नंबर तक वह कर करके आए, मतलब 100 नंबर वाला क्वेश्चन में से 60 नंबर तक उत्तर देकर आए अब कॉपी चेकिंग के टाइम 60 नंबर में से कट छठ करके 45 नंबर बना, लेकिन आपके द्वारा कॉपी में किए गए यह सारे गलती की वजह से आपका 20 से 25 नंबर काट लिए जाते हैं और आपको फेल कर दिए जाते हैं
यानी आप अगर एग्जाम में एक समय से 60 70 नंबर बन के आते हो और यह सारे गलती किए रहते हैं तो समझ जाओ भाई आपका 20 से 25 नंबर से ज्यादा नहीं आने वाले…. ओ भई ये आर्टिकल तो आपके लिए मोस्ट इंपोर्टेंट है, तो चलिए देर ना करते हैं वह सारी गलती को एक-एक करके जानते हैं जिससे कि आपका 15 से 20 नंबर कट कर लिए जाते हैं आई एग्जाम से पहले सीख लेते हैं तब आपका 15 से 20 नंबर नहीं कट होंगे
गलती नंबर :- 1 आंसर शीट में आंसर प्रेजेंट करते टाइम यानी कॉपी लिखने टाइम आपको दोनों साइड मार्जिन करके लिखना है मतलब दोनों साइड थोड़ा स्पेस रख के मार्जिन खींचता है जैसे हम आपके यहां पर नीचे फोटो दिखा रहे हैं
तो अब से आप यह मिस्टेक नहीं कीजिएगा यह था आपका फर्स्ट गलती
देखिए मेरे भाई आप कॉपी चेक करने वाली टीचर को सुविधा देते हैं तो टीचर को सुविधा देंगे तो इसके सारे बेनिफिट आपको मिलेंगे भई तो अब से आपको दोनों साइड मार्जिन स्पेस छोड़कर लिखना है
अगर कॉपी के दोनों साइड में मार्जिन ऑलरेडी छोटा हुआ रहे तब तो अच्छी बात है भाई लेकिन अगर नहीं छूटा हुआ रहे तो आपको मार्जिन छोड़ देना है, इससे एक जानवर को मार्किंग करने में बनता है कॉपी चेक के दौरान, कॉपी चेकिंग के दौरान उन्हें बहुत सुविधा मिलता है और अगर आप एग्जामिनर को सुविधा देते हैं तो इसके सारे बेनिफिट आपको मिलते हैं और परीक्षा की कॉपी के पहले पेज, दूसरा पेज और तीसरे पेज में कट-क्रॉस करने से थोड़ा बचे, इसको आप साफ-साफ लिखे इसको गंदा ना करें. क्योंकि साफ-साफ अच्छे से लिखें रहेंगे बिना कट-क्रॉस किये लिखे रहेंगे तो एग्जामिनर के हाथों कॉपी आते ही वह समझ जाएंगे यह बच्चा पढ़ने लिखने वाला है यह अच्छा खासा आंसर लिखा है तो सभी पेज में अच्छा ही आंसर लिखा होगा और फिर आपको यानि आपके कॉपी में अच्छे नंबर देते चले जाएंगे सभी पेज में.
गलती नंबर 2 :- आंसर लिखने से पहले आप जो लिखते हैं जैसे:- Group – A, Group – B या Section – A, Section – B, खंड – अ, खंड – ब और प्रश्न संख्या Question No. यानि जो भी उन सभी को Heading Line के साथ Black Pen से लिखना है और जी क्वेश्चन का जिस टॉपिक का आंसर देंगे भई उसको भी लिखना है जैसे मैं आपको यहां नीचे फोटो में दिख रहा हूं वैसे ही लिखना है
जैसे ऊपर फोटो में देखी मैंने लिखा है प्रदूषण की समस्या का आंसर दिया है तो हेडिंग में प्रदूषण की समस्या को ब्लैक पेन से लिखा है और हेडिंग लाइन भी खींचा और इन सभी के बीच एक लाइन का गैप रखा है जैसे हम आपके यहां पर फोटो में ऊपर दिखाएं हैं तो अब से आप भी मेरे जैसा ही अपने परीक्षा में लिखिएगा
गलती नंबर 3 :- अगर आप कोई क्वेश्चन का आंसर दे रहे हैं और उसका चित्र या डायग्राम के साथ एक्सप्लेन होगा? तो आप चित्र डायग्राम भी बना दें गलत ही सही पर चित्र डायग्राम फिगर बनाते हुए आंसर देना है आंसर में डायग्राम चित्र बना हुआ रहता है तो टीचर के नजर में बच्चों को टैलेंट माना जाता है और अगर टीचर समझ भी जाए कि बच्चे ने गलती चित्र बनाया है तो भी आपका नंबर नहीं कट करेंगे क्योंकि वह सोचेंगे कि बच्चों को नहीं आता था चित्र डायग्राम बने लेकिन फिर भी वह चित्र डायग्राम के साथ आंसर देने की कोशिश किया है तो आपको कोशिश करने का नंबर दिए जाएंगे क्योंकि कोशिश करने वाले को हर कोई सपोर्ट करता है, देखिए चित्र और डायग्राम के साथ आंसर देने पर आंसर का क्वालिटी बढ़ जाता है ठीक है टीचर को लगता है कि हमें यह बच्चा पढ़ा लिखा है एकदम टैलेंट है पढ़ने लिखने में तेज है, यह बच्चा नंबर लेने के हकदार है
गलती नंबर 4 एक क्वेश्चन की आंसर कंप्लीट होने के बाद 2 से 3 लाइन का गैप रखें स्पेस रखें तभी दूसरा प्रश्न का आंसर दें ऐसा करने से ऐसा कॉपी में लिखो सभी प्रश्न के उत्तर के साथ आपको करना है जब जब आंसर कंप्लीट होगा तो आपको दो से तीन लाइन खाली छोड़ना है तब अगला प्रश्न का उत्तर देना है आप चाहे तो नीचे फोटो में देख सकता है देखिए आंसर कंप्लीट होने के बाद दो से तीन लाइन गए खाएं तब अगला प्रश्न का उत्तर दिया हुआ है
गलती नंबर 5 आंसर में जो जो इंपॉर्टेंट पॉइंट है जो जो मैन कीवर्ड है उसे पेंसिल या ब्लैक पेन से अंदरलाइन करना है, टॉपर भी इसी तरह से आंसरशीट लिखता है इसलिए आप भी टॉपर के जैसा लेकर आए परीक्षा में आपका अच्छा नंबर आएगा जैसा कि आप नीचे फोटो में देख रहे हैं जो जो इंपॉर्टेंट है उसे ब्लैक पेन से अंदरलाइन किया गया है
Note :- तो यह था कॉपी जांच करने की पूरी प्रक्रिया टीचर इन चीजों को देखकर कॉपी में अच्छे नंबर देते हैं अगर आप लोग इस आर्टिकल में बताये गए टिप्स को ध्यान रखते हुए कॉपी लिखते हैं तो आपका 20 से 25 नंबर नहीं कट होगा
Some important link :-
टॉपर छात्र की Math कॉपी | Download Pdf |
टॉपर छात्र की Science कॉपी | Download Pdf |
टॉपर छात्र की Handwring | Download Pdf |
Fail छात्र की कॉपी | Download Pdf |
Exam में कुछ नहीं आये तो | Click Here |
Click Here |