Board Exam Paper Time Pe Kaise Complete Karein?|2025 बोर्ड परीक्षा में 3 घंटे में पेपर कैसे पूरा करें?
सपना टूट जाता है जब बोर्ड एग्जाम के क्वेश्चन पेपर में कुछ क्वेश्चन छूट जाता है, घर आकर कहता है सर परीक्षा में टाइम ही कम पर गया, कुछ क्वेश्चन का आंसर जानते हुए भी नहीं दे पाएं समय ही पूरा हो गया। सोचो कैसा फील होता होगा जब क्वेश्चन का आंसर जानने हुए भी नहीं दे पाते हैं। तो ऐसा आपके साथ ना हो इसीलिए अभी समझिये। बोर्ड एग्जाम में सभी विद्यार्थी के मन में ये सवाल ज़रूर चलता है की क्वेश्चन पेपर में दिए गए समय में सभी क्वेश्चन का आंसर दे पाएं या ज्यादा से ज्यादा प्रश्न का उत्तर दे पाएं ताकि अच्छा रिजल्ट आएं। बोर्ड के क्वेश्चन पेपर में लगभग 3 घंटा 15 मिनट का टाइम दिए जाते हैं जिसमें 15 मिनट आपको क्वेश्चन पेपर पढ़ने या समझने के लिए दिए जाते हैं। नमस्कार विद्यार्थियों मैं गुलशन शर्मा और स्वागत है आपका Gulshan Math Study. Com पर। आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहा हूं की अपने बोर्ड एग्जाम पेपर को टाइम पे कैसे कम्पलीट करेंगे! कैसे अपने पेपर को अलॉटेड टाइम में खत्म करेंगे! तो चलिए जानते हैं बस 5 मिनट आज की इस आर्टिकल पर टाइम दीजिये।
Board Exam Paper Time Pe Kaise Complete Karein? : Overview
Post Name | Board Exam Paper Time Pe Kaise Complete Karein? |
Post Type | Educational Blog |
Board | All Board |
Object (उद्देश्य) | Students ko board exam ke paper ko time pe complete karne ke tips aur techniques provide karna |
Category | Exam Tips |
एग्जाम में समय बचाने के टिप्स
कोई भी सवाल का जवाब देने में ज्यादा समय तब लगता है जब आप उस क्वेश्चन में फस जाते हैं और फिर 5 मिनट की जगह 10 मिनट उस क्वेश्चन पर टाइम लगा देते हैं जिससे आपका टाइम बर्बाद होता जाता है और लास्ट में आपको समय नहीं मिलता बाकि के क्वेश्चन को करने में, यही वजह से आपका टाइम एग्जाम में कम पर जाते हैं और अक्सर विद्यार्थी लॉन्ग क्वेश्चन (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न) करने में फसते (अटकते) हैं। जैसा की आपको पता है मैं आप सभी को अपना भाई बहन के साथ-साथ एक अच्छा दोस्त भी मानता हूं। मेरे दोस्त अगर एग्जाम में कोई क्वेश्चन सॉल्व नहीं हो रहा तो उसे छोड़ दीजिये बचे टाइम में देखा जायेगा उस क्वेश्चन पर अपना कीमती टाइम बर्बाद मत कीजिये। सबसे पहले आप जो क्वेश्चन का आंसर अच्छे से जानते हैं उसे ही करें। बस आप जिस क्वेश्चन को करेंगे, तो क्वेश्चन नंबर ज़रूर लिखेंगे। जैसे नीचे समझिए
Q. 1 ओम का नियम लिखें
Q. 2 आवेश को समझायें
Q. 3 कूलम्ब नियम लिखें,
Q. 4 ……………………..,
इसी तरह आपके क्वेश्चन पेपर में बहुत सारा क्वेश्चन रहेंगे। अब मान लीजिये आप Q. 1 ओम का नियम अच्छे से नहीं जानते हैं, तो इसे छोड़ देना है बाद आंसर देना है। तो अब आप Q. 2 आवेश को समझायें, ये क्वेश्चन का आंसर अच्छे से जानते हैं और इसी का आंसर देने जा रहे हैं। तो ब्लैक (काला) पेन क्वेश्चन नंबर डालकर लिखेंगे और ब्लू (नीला) पेन से उत्तर लिखेंगे जैसे :-
प्रश्नोत्तर संख्या :- 2
उत्तर :- आवेश को एक मौलिक गुण माना जाता है यह विद्युत और चुंबकीय प्रभाव उत्पन्न करता है, आवेश एक भौतिक गुण है. इसे दो प्रकारों में बांटा गया है
(a) धनात्मक आवेश
(b) ऋणात्मक आवेश
और हाँ एग्जाम हॉल में प्रश्न पेपर मिलने के बाद 15 मिनट जो आपको टाइम दिया जाता है प्रश्न पेपर को पढ़ने के लिए, उसी टाइम में आप पहले ही तय कर लें की आपको सबसे पहले किस-किस क्वेश्चन का जवाब देना है, तो बाद में ज्यादा सोचना ना पड़े इसके लिए आप क्वेश्चन में टिक 📝 लगा दीजिये और फिर जो-जो प्रश्न का उत्तर लिखेंगे! नंबर बैठा-बैठाकर लिखते जायेंगे। ऐसे में क्या होगा भाई की मान लीजिये आपने प्रश्न संख्या :- 4 वाले क्वेश्चन सॉल्व किया, उसके बाद आप सोचेंगे अब कौन सा क्वेश्चन का जवाब दें! तो उसपे टिक लगा रहेगा तो आप क्वेश्चन का नंबर डालके डायरेक्ट आंसर लिखना शुरू कर देंगे, टिक लगाने से फायदा ये हुआ की आपको बार-बार सोचना नहीं पड़ेगा की अब कौन सा प्रश्न का उत्तर लिखू! और सोचने में 1 से 2 मिनट टाइम लग जाता है। मतलब जब-जब क्वेश्चन का आंसर लिखते तब-तब 1 से 2 मिनट टाइम बर्बाद होता सिर्फ सोचने में, इसीलिए टिक लगा रहेगा तो ये टाइम बर्बाद नहीं होगा क्युकी एग्जाम में 1,2 मिनट की वैल्यू बहुत ज्यादा होते हैं।
टाइम तय करके आंसर लिखिए
बहुत सारे विद्यार्थी का समय (टाइम) इसलिए कम पड़ जाता है एग्जाम में, क्योंकि वो आंसर लिखते समय तय नहीं करते हैं की किस क्वेश्चन पर कितना मिनट टाइम देना है। वो ये गलती करते हैं की अगर एक क्वेश्चन का आंसर 5 मिनट में लिखते हैं तो दूसरे क्वेश्चन का आंसर 15 मिनट तक लिखते हैं फिर तीसरे क्वेश्चन पर 8 मिनट टाइम लगा देते हैं तो किसी क्वेश्चन पर आधा घंटा भी समय लगा देते हैं जिसे वजह से अंत में समय कम पड़ने लगते हैं और बहुत से क्वेश्चन छूटने को रहते हैं। फिर वो जल्दी-जल्दी जैसे-तैसे लिखने लगने हैं जिसके वजह से राइटिंग खराब होने लगते हैं। क्युकी दूसरा और कोई चारा भी तो नहीं होते उनके पास, क्वेश्चन ज्यादा होता है तो टाइम कम होता है, जिसके वजह से वो जल्दी जल्दी लिखते हैं और फिर भी कुछ क्वेश्चन छूट ही जाता है और एग्जाम हॉल के बाहर निकलने के बाद हमेशा सभी से कहते रहते हैं की, यार मेरा तो टाइम ही कम पड़ गया एग्जाम में, क्वेश्चन का आंसर जानते हुए भी छूट गया। तो आप यह गलती नहीं करना मेरे भाई-बहन। अगर आप सभी क्वेश्चन पर बराबर टाइम देकर लिखते जाएंगे तो आपका राइटिंग भी अच्छा बनेगा और कोई क्वेश्चन का आंसर छूटेगा भी नहीं।
अच्छा अब आपके मन में यह सवाल उठता होगा की गुलशन सर किस क्वेश्चन पर कितना टाइम देना चाहिए जिससे एक भी क्वेश्चन नहीं छूटे? तो सुनिए! यदि परीक्षा 3 घंटे (180 मिनट) की है और कुल अंक 100 हैं, जिसमें 50 अंक ऑब्जेक्टिव और 50 अंक सब्जेक्टिव हैं (मान लेते हैं)।
ऑब्जेक्टिव (50 अंक): तो सभी पर 1 मिनट की टाइम मानकर चलिए, वैसे तो 1 मिनट से कम ही लगेगा।
सब्जेक्टिव (50 अंक): 2 अंक वाले क्वेश्चन पर 3 से 4 मिनट या 5 मिनट बहुत हो गया। 5 अंक वाले क्वेश्चन पर 8 से 10 मिनट या 15 मिनट बहुत हो गया।
इम्पोर्टेन्ट बातें :- परीक्षा के टाइम समाप्त होने से 10 मिनट पहले एक बार सभी डिटेल्स जैसे रोल कोड, रोल नंबर, क्वेश्चन पेपर नंबर इत्यादि को चेक करेंगे। भले ही एक क्वेश्चन के आंसर देना छूट जाए लेकिन सभी डिटेल्स को एक बार जरूर चेक करेंगे और देखेंगे कि कहीं कोई डिटेल्स भरने में गलती तो नहीं हुआ है ना! क्योंकि बहुत से बच्चे डिटेल्स भरने में गलती कर देते हैं। अगर आप कोई भी क्वेश्चन पर ज्यादा टाइम बर्बाद नहीं किए हैं तो मेरा यकीन मानिए ढाई घंटे में आप सभी प्रश्न का उत्तर बहुत अच्छे से दे देंगे और आपके पास टाइम बच भी जाएगा लास्ट में 15, 20 मिनट। तो बचे हुए टाइम में आप सभी क्वेश्चन को फिर से एक बार रिवाइस कीजिए देखिए कि कहीं कोई मिस्टेक तो नहीं हुआ है ना।
नोट :- अगर आपके मन में इस आर्टिकल टॉपिक से जुड़ी कोई सवाल है तो कृपया मुझे कमेंट में बताएं अपने मन की बात।
Sir mujhe bhot dr lg rga h keshe bord exam dungi mujhe math or english mei kuch nhi yad h
सर मुझे बहुत ही अच्छे से समझ में आया
सर मैं मैथ में बहुत ही कमजोर हूं आप कुछ टिप्स बता दे तो बहुत अच्छा रहेगा
Sir mein math mein bahut kamjor hun mujhe ismein kuchh bataiye ki main likh kar aa sakun kuchh important bata do sir