Class 10 Social Science ke VVI Questions with Answers for Metric Exam 2025
Class 10 Social Science ke VVI Questions with Answers for Metric Exam 2025
हेलो स्टूडेंट इस पोस्ट में क्लास 10th सोशल साइंस के VVI क्वेश्चन बताएं आंसर के साथ जो मैट्रिक एग्जाम 2025 में आने की ज्यादा चांस है अगर आप 95% मार्क्स लाना चाहते हैं तो इन सभी क्वेश्चन को अपनी तैयारी में शामिल कीजिये
1. भारत में कहाँ महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था है?
(a) लोकसभा
(b) विधानसभा
(c) पंचायती राज व्यवस्था
(d) मंत्रिमंडल
2. सूचना के अधिकार आंदोलन’ की शुरूआत कहाँ से हुई ?
(a) राजस्थान
(b) दिल्ली
(c) तमिलनाडु
(d) बिहार
3. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है –
(a) स्त्रि और पुरुष के बीच जैविक अंतर
(b) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ
(c) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात
(d) लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिलाओं को मतदान अधिकार न मिलना
4. बिहार के किस जिले का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?
(a) पटना
(b) गया
(c) शिवहर
(d) नालन्दा
5. राष्ट्रीय आय जाना जाता है-
(a) आय गणना विधि
(c) व्यावसायिक गणना विधि
(b) उत्पादन गणना विधि
(d) उपरोक्त सभी के द्वारा
6. विनिमय के स्वरूप के भाग हैं-
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
7. रूस की मुद्रा है-
(a) रूबल
(b) डॉलर
(c) रियान
(d) पॉण
8. साख का संबंध है-
(a) गरीबी से
(b) उधार से
(d) विश्वास से
(c) इनमें से कोई नहीं
9. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है :
(a) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(b) 1 जुलाई से 30 जून तक
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(d) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
10. इनमें से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?
(a) पंजाब
(b) केरल
(c) बिहार
(d) दिल्ली
11. “डेविट कार्ड” संबंधित है
(a) ए टी एम प्रणाली से
(b) कोर बैंकिंग प्रणाली से
(c) बैंकिंग प्रणाली से
(d) इनमें से कोई नहीं
12. “गरीबी कैन्सर रोग की तरह है।” किसने कहा है ?
(a) अर्थशास्त्र कुजनेठ
(b) अर्थशास्त्री मेड्डीसन
(c) प्रो. लेविस
(d) इनमें से कोई नहीं
13. निम्न में से कौन मानव जनित आपदा नहीं है ?
(a) साम्प्रदायिक दंगा
(b) आतंकवाद
(c) रेल दुर्घटना
(d) इनमें से कोई नहीं
14. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन क्या है ?
(a) सार्वजनिक टेलीफोन
(b) रेडियो
(c) वॉकी-टॉकी
(d) मोबाइल फोन
15. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना की गई-
(a) 1854 में
(b) 1907 में
(c) 1915 में
(d) 1923 में
16. किसने कहा- संसाधन होते नहीं, बनते हैं। ?
(a) जिम्मरमैन
(b) महात्मा गांधी
(c) संदीप पांडेय
(d) इनमें से कोई नहीं
17. इनमें से कौन-सा संस्थागत वित्त का साधन है ?
(a) सेठ-साहूकार
(b) रिश्तेदार
(c) व्यावसायिक बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
18. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था-
(a) 1950
(b) 1951
(c) 1952
(d) इनमें से कोई नहीं
19. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया था ?
(a) क्रॉम्पटर
(b) हारग्रीव्स
(c) हंफ्री डेवी
(d) जॉन के
20. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बांग्लादेशी अर्थशास्त्री है-
(a) प्रो० इकबाल युनुस
(b) मो० इकबाल युनुस
(c) प्रो० मो० युनस
(d) मो० शफीक युनुस
21. ‘यूरोप का मरीज’ किसे कहा था ?
(a) तुर्की
(b) इटली
(c) इंग्लैंड
(d) फ्रांस
22. लिच्छवि गणतंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था ?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) त्रिपुरा
23. भारत में अत्यन्त विनाशकारी भूकम्प आया था-
(a) 1934 में
(b) 1948 में
(c) 1967 में
(d) 1990 में
24. निम्न में से कौन विदेशी ब्रांड नहीं है ?
(a) हुंडई
(b) टोवोटा
(c) फोर्ड
(d) टाटा
25. सर्वाधिक वर्षा होती है-
(a) पूर्णियाँ में
(b) चेरापूँजी में
(c) कोच्चि में
(d) मावसिनराम में
26. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
(a) 15 मार्च, 1950
(b) 15 सितम्बर, 1950
(c) 15 अक्टूबर, 1951
(d) इनमें से कोई नहीं
27. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की ?
(a) राजा राममोहन राय
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) विवेकानंद
(d) रामकृष्ण परमाहंस
28. 16वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(a) 61
(b) 63
(c) 65
(d) 67
29. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई-
(a) 1885
(b) 1890
(c) 1895
(d) 1900
30. ‘हिन्दुस्तान रिव्यू’ का प्रकाशन किसने आरम्भ किया ?
(a) रामकृष्ण वर्मा
(b) श्री कृष्ण सिंह
(c) मजहरुल हक
(d) सच्चिदानंद सिन्हा
31. सोलहवीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ ?
(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2015
32. नरेगा के अंतर्गत ग्रामीण मजदूरों को साल में कम-से-कम कितने दिनों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है?
(a) 100 दिनों के लिए
(b) 125 दिनों के लिए
(c) 150 दिनों के लिए
(d) 200 दिनों के लिए
33. इनमें से कौन-सा सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?
(a) राजमार्ग संख्या-2
(b) राजमार्ग संख्या-3
(c) राजमार्ग संख्या-5
(d) राजमार्ग संख्या-7
34. नेपानगर प्रसिद्ध है-
(a) चीनी के लिए
(b) सीमेंट के लिए
(c) अखबारी कागज के लिए
(d) सूती कपड़ों के लिए
35. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग कृषि पर आधारित नहीं है ?
(a) सूती वस्त्र
(b) सीमेंट
(c) चीनी
(d) जूट
36. भारत में पहली सूती मिल कहाँ स्थापित की गई ?
(a) सूरत
(b) मुम्बई
(c) अहमदाबाद
(d) कोलकाता
37. जर्मनी के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी था?
(a) काउंट कावूर
(b) बिस्मार्क
(c) गैरीबाल्डी
(d) मेजिनी
38. फ्रैंकफर्ट की संधि किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1964 में
(b) 1866 में
(c) 1870 में
(d) 1871 में
39. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया ?
(a) हम्फ्री डेवी
(b) जार्ज स्टीफेंसन
(c) जेम्स वाट
(d) क्राम्पटन
40. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रसिद्ध नारा क्या था ?
(a) इंकलाब जिंदाबाद
(b) करो या मरो
(c) फूट डालो और शासन करो
(d) वन्दे मातरम्
41. समाजवादियों की बाइबिल किसे कहा जाता है ?
(a) सोशल कांट्रैक्ट
(b) दास कैपिटल
(c) अप्रैल थीसिस
(d) इनमें से कोई नहीं
42. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(a) 1857 में
(b) 1885 में
(c) 1920 में
(d) 1947 में
43. गाँधीजी ने भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया था ?
(a) चम्पारण में
(b) खेड़ा में
(c) अहमदाबाद में
(d) कोलकाता में
44. मुद्रण का अविष्कार कहाँ हुआ ?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) अमेरिका
45. भारत में सबसे लम्बा बाँध है
(a) रिहन्द बाँध
(b) हीराकुड बाँध
(c) भाखड़ा नांगल बाँध
(d) नरौरा बाँध
46. किस खनिज को ‘उद्योगों की जननी’ कहा जाता है ?
(a) सोना
(b) ताँबा
(c) लोहा
(d) मैंगनीज
47. सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है ?
(a) एन्थ्रासाइट
(b) पीट
(c) लिग्नाइट
(d) बिटुमिनस
48. गण्डक परियोजना है
(a) बेतिया में
(b) बाल्मीकि नगर में
(c) मोतिहारी में
(d) छपरा में
49. निम्न राज्यों में से किसमें सर्वाधिक वन-क्षेत्र है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल
50. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना है
(a) भागलपुर जिला में
(b) मुंगेर जिला में
(c) बाँका जिला में
(d) मुजफ्फरपुर जिला में
51. सुखे के लिए उत्तरदायी कारक है
(a) वर्षा की कमी
(b) भूकम्प
(c) बाढ़
(d) ज्वालामुखी क्रिया
52. बिहार में कौन बाढ़ प्रवण क्षेत्र है ?
(a) पूर्वी बिहार
(b) दक्षिण बिहार
(c) पश्चिम बिहार
(d) उत्तर बिहार
53. काउंट कावूर को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया ?
(a) सेनापति
(b) फ्रांस में राजदूत
(c) प्रधानमंत्री
(d) गृहमंत्री
54. रक्त एवं लौह की नीति का अवलम्बन किसने किया था ?
(a) मेजिनी
(b) हिटलर
(c) बिस्मार्क
(d) विलियम I
55. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था ?
(a) रूस
(b) जापान
(c) चीन
(d) क्यूबा
56. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
(a) फरवरी , 1917
(b) नवंबर, 1917
(c) अप्रैल, 1917
(d) सितम्बर, 1905
57. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 17 मार्च
(b) 15 मार्च
(c) 19 अप्रैल
(d) 22 अप्रैल
58. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) पाँच
(d) चार
59. कौन-सी सेवा गैर-सरकारी है ?
(a) सैन्य सेवा
(b) वित्त सेवा
(c) मॉल सेवा
(d) चार
60. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?
(a) मुम्बई
(d) दिल्ली
(c) पटना
(b) दिल्ली
61. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?
(a) इंग्लैण्ड
(b) फ्रांसीसी
(c) पुर्तगाली
(d) डच
62. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू हुआ ?
(a) 1920
(b) 1930
(c) 1935
(d) 1942
63. राउरकेला लोहा-इस्पात उद्योग है
(a) ओडिशा में
(b) झारखंड में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) पश्चिम बंगाल में
64. सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृत्ति बढ़ी?
(a) प्रगतिशील प्रवृत्ति
(b) आक्रामक प्रवृत्ति
(c) रूढ़िवादी प्रवृत्ति
(d) शोषणकारी प्रवृत्ति
65. काँटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में स्थापित है?
(a) पूर्णिया
(b) सीवान
(c) मुजफ्फरपुर
(d) पूर्वी चंपारण
66. रेल वर्कशाप कहाँ स्थित है ?
(a) जमालपुर
(b) भागलपुर
(c) मुंगेर
(d) पटना
67. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है ?
(a) समुद्र में भूकंप
(b) मैदानी क्षेत्र में भूकंप
(c) पर्वत पर भूकंप
(d) इनमें से कोई नहीं
68. सुखाड़ क्या है ?
(a) प्राकृतिक आपदा
(b) मानव जनित आपदा
(c) सामान्य आपदा
(d) इनमें से कोई नहीं
69. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है
(a) वनोन्मूलन
(b) गहन खेती
(c) अति पशुचारण
(d) अधिक सिंचाई
70. मानव शरीर में जल की मात्रा होती है
(a) 55%.
(b) 60%
(c) 65%
(d) 70%
71. निम्न जीवों में कौन केवल भारत में पाया जाता है ?
(a) मगरमच्छ
(b) डॉल्फिन
(c) हवेल
(d) कछुआ
72. सीमेन्ट उद्योग का प्रमुख कच्चा माल है
(a) चूनापत्थर
(b) बॉक्साइट
(c) ग्रेनाइट
(d) लौह अयस्क
नोट :- स्टूडेंट आपके लिए किस सब्जेक्ट पर इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन लाये मुझे कमेंट में बतायें और ये पोस्ट का लिंक अपने दोस्तों में शेयर करें
Sir please subscribe 🙏
Sir copy board exam me kaise likhe
Sir board me copy kaise likhe
Sir board me copy kaise likhe ki 25 number extra mil sake