Class 12th Physics ke Top Objective Subjective jo 2025 Board Exam mein Pakka Aayenge! कक्षा 12 फिजिक्स के टॉप ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टि जो 2025 बोर्ड एग्जाम में पक्के आएंगे!
हेलो क्लास 12th स्टूडेंट यहां नीचे फिजिक्स के ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टि बतायें हैं जो कि आपका बोर्ड एग्जाम में पक्का आएंगे तो जल्दी से आप लोग इनको तैयारी कर लीजिए
लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Subjective)
1. शंट क्या है? इसके उपयोगो को लिखें
शंट एक कम मान वाला प्रतिरोध होता है जो विद्युतीय उपकरणों जैसे :- गैल्वेनोमीटर आदि की कुंडली के समांतर जोड़ा जाता है, जिससे प्रबल मान वाली धारा शंट से होकर प्रभावित हो जाती है, तथा उपकरण की कुंडली से धारा प्रभावित होती है जिससे कुंडली सुनिश्चित बनी रहती है
उपयोग :-
(a) शंट तार का बना होता है जिसका प्रतिरोध कम होता है
(b) शंट का उपयोग एम्पीयरमीटर में बड़े करंट को मापने के लिए किया जाता है
2. किर्कहॉफ (Kirchhoff’s laws) के पहला और दूसरा नियम लिखें
किर्कहॉफ के पहला नियम :- किसी बंद परिपथ के किसी बिंदु पर मिलनेवाली विद्युत धाराओं का बीजगणितीय योग शून्य होता है
अर्थात, Σ I = 0
जैसा की आप इस इमेज में चित्र देख रहे हैं
निष्कर्ष :- संधि की योग आनेवाली समस्त धाराओं का योग संधि से दूर जानेवाली समस्त धाराओं के योग के बराबर होती है
किर्कहॉफ के दूसरा नियम :- किसी बंद विद्युत परिपथ के सभी अवयवों के विभवांतरों का बीजगणितीय योग परिपथ से संबंधित कुल विद्युत वाहक बल के बराबर होता है
अर्थात, Σ E = Σ I R
3. लोरेन्ट्ज बल से आप क्या समझते हैं व्याख्या करें
जब किसी स्थान पर विद्युतीय क्षेत्र ( Vector E ) तथा चुंबकीय क्षेत्र (Vector B ) एक साथ उपस्थित हो तो ऐसे स्थान पर ( Vector V ) वेग से किसी गतिशील आवेश के ऊपर लगने वाला बल Vector F को लोरेन्ट्ज बल कहा जाता है
4. अपवर्तनांक से आप क्या समझते हैं? निरपेक्ष तथा आपेक्षिक अपवर्तनांक के बीच अंतर बताएं
अपवर्तनांक :- अपवर्तनांक किसी माध्यम में प्रकाश की चाल के घटने की माप है. यह दर्शाता है कि जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है तो उसकी चाल और दिशा में परिवर्तन होता है.
अपवर्तनांक को n से सूचित किया जाता है और इसकी परिभाषा है, n = c / v
जहाँ, c = निर्वात में प्रकाश की चाल
v = माध्यम में प्रकाश की चाल
निरपेक्ष तथा आपेक्षिक अपवर्तनांक के बीच अंतर—
पहलू | निरपेक्ष अपवर्तनांक | आपेक्षिक अपवर्तनांक |
परिभाषा | निर्वात या हवा में प्रकाश की चाल और माध्यम में प्रकाश की चाल का अनुपात | दो माध्यमों के अपवर्तनांकों का अनुपात |
सूत्र | n = c/v | n = n2/n1,
जहाँ n1 और n2 दो माध्यमों के अपवर्तनांक है. |
संदर्भ माध्यम | हमेशा निर्वात के सापेक्ष | किसी अन्य माध्यम के सापेक्ष |
मान | हमेशा 1 से अधिक या बराबर | 1 से कम या अधिक हो सकता है |
5. विद्युत चुंबक तथा स्थायी चुंबक में अंतर बताएं
विद्युत चुंबक तथा स्थायी चुंबक में अंतर बताएं –
विद्युत चुम्बक | स्थायी चुम्बक |
इसमें अल्प चुंबकीय क्षेत्र के लिए अत्यधिक चुम्बकन तीव्रता होती है | स्थायी चुम्बक इस्पात के बनाये जाते हैं |
अल्प शैथिल्य हानि होती है | इसमें अधिक शैथिल्य हानि होती है ताकि पदार्थ में अधिक ऊर्जा जमा हो सके |
6. एम्पियर के परिपथीय नियम को लिखें किसी बंद वक्र का रैखिक समाकलन, बंद वक्र के क्षेत्रफल द्वारा घिरे कुल धारा I के not μ गुना के बराबर होता है
7. लेंज के नियम को लिखें
किसी धारावाहिक कुंडली से संबंध चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन से कुंडली में विद्युत वाहक बल उत्पन्न होती है जो अपने उत्पन्न करने वाले कारक का विरोध करती है
8. लेंज का नियम और ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत को लिखें
लेंज के नियम से हम जानते हैं की कुंडली (coil) में उत्पन्न प्रेरित विद्युत वाहक बल अपने उत्पन्न करनेवाले का विरोध करती है, अतः इस प्रेरित विद्युत वाहक बल के विरोध में अभिकर्ता द्वारा जितना कार्य किया जाता है, वही कार्य विद्युत धारा के रूप में कुंडली में उत्पन्न होती है. यदि प्रेरित विद्युत वाहक बल अपने कारक का विरोध नहीं करती तो कुंडली से लगातार विद्युत ऊर्जा मिलता रहता जो की ऊर्जा संरक्षण के नियम का विरोध होता अतः उपयुक्त विश्लेषण से यह स्पष्ट है कि लेंज का नियम ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांत का पालन करती है
9. भँवर धाराएं से आप क्या समझते हैं इसका उपयोग भी लिखें
जब किसी भी धातु के प्लेट को किसी परिवर्तनशील चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो प्लेट से संबंध चुंबकीय फ्लक्स में समय के साथ परिवर्तन होते रहने के कारण धातु प्लेट के संपूर्ण प्रेरित धाराएं उत्पन्न होती है, जो विद्युत चुंबकीय क्षेत्र में होने वाली परिवर्तन का विरोध करती है क्योंकि यह धाराएं वीरता कर होती है अतः इन्हें भँवर धाराएं कहीं जाती है
उपयोग:-
(a). रेलगाड़ियों के चुंबकीय ब्रेक में
(b). विद्युत चुंबकीय अवमंदन
(c). प्रेरण भट्टी
10. क्रांतिक कोण को परिभाषित करें तथा इसकी शर्तों को लिखें
क्रांतिक कोण:- कांतिक कोण सघन माध्यम में वह आपतन कोण है जिसके संगत विरल माध्यम में अपवर्तन कोण 90º होता है
इसकी शर्तों:-
(a). आपतन कोण का मान क्रांतिक कोण से बड़ा होना चाहिए
(b). प्रकाश की किरण को सघन माध्यम से विरल माध्यम की ओर जाना चाहिए
11. विभवमापी के दो उपयोग लिखें
(A) इसके द्वारा दो सेल के विद्युत वाहक बल की तुलना की जाती है
(B) इसके द्वारा सेल के आंतरिक प्रतिरोध का मान निकाला जाता है
12. फोटो विद्युत प्रभाव क्या है? इसका समीकरण लिखे
प्रकाश किरणों के प्रभाव से धातुओं में से इलेक्ट्रॉन के उत्सर्जन की घटना को प्रकाश विद्युत प्रभाव कहते हैं तथा उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन को फोटो इलेक्ट्रॉन कहते हैं
प्रकाश विद्युत प्रभाव का समीकरण—
hν – hνο = 1/2 mν²
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Subjective)
1. विद्युत तीव्रता किसे कहते हैं? एक विद्युतीय द्विध्रुव के अक्ष पर स्थित किसी बिंदु पर विद्युत तीव्रता का व्यंजक प्राप्त करें
2. विद्युतीय फ्लक्स को परिभाषित करें गॉस के प्रमेय को लिखे तथा उसे प्रमाणित करें
3. बायो सवार्ट के नियम को लिखे तथा इसका उपयोग कर एक धारावाही वृत्ताकार कुंडली के अक्ष के किसी बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की गणना करें
4. हाइड्रोजन के समान परमाणुओं के स्पेक्ट्रा की व्याख्या के लिए बोर का मान्यताओं को समझाइए तथा किसी परमाणु की nth स्थाई कक्षा में घूमने वाले इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जा का व्यंजक प्राप्त करें
5. किरचॉफ के नियमों को लिखें और समझाइए. इन नियमों का उपयोग कर हिटस्टोन ब्रिज के संतुलन की अवस्था प्राप्त करें
6. तरंग – सिद्धांत के आधार पर प्रकाश के परावर्तन के नियमों को स्थापित करें
Sahil
90%