Copy Checking Me Teachers Kya Dekhte hain? : जानिए कॉपी चेकिंग का सच 

Copy Checking Me Teachers Kya Dekhte hain? : जानिए कॉपी चेकिंग का सच 

Copy Checking Me Teachers Kya Dekhte hain? : जानिए कॉपी चेकिंग का सच 

मेरा नाम गुलशन शर्मा है मैं इस आर्टिकल पोस्ट में बताया हूं जब आपकी परीक्षा की कॉपी टीचर यानि एग्जामिनर के पास पहुंचते हैं तो वह आपके कॉपी में क्या-क्या देखते हैं? कॉपी में क्या देखकर टीचर नंबर काट लेते हैं, आपको फेल क्यों करते हैं और क्या देखकर ज्यादा नंबर देते हैं. अगर आप लोग एग्जाम कॉपी में पैसे नहीं रखें हैं फिर भी फेल क्यों कर देते हैं? और अगर पैसे रखते हैं तो आपको नंबर मिलते हैं या नहीं? और अगर पैसे रखने से सच में नंबर मिलते हैं तो कितना नंबर मिलते हैं? और कॉपी में क्या गलती कर देने पर आपका रिजल्ट पेंडिंग हो जाता है आपका रिजल्ट खराब हो जाता है इंटरनेट पर नहीं चढ़ता है आपका रिजल्ट. आज सबकुछ बता दिया हूं बस 5 मिनट टाइम दीजिये. 

Copy Checking Me Teachers Kya Dekhte hain? : Overview 

Post Name  Copy Checking Me Teachers Kya Dekhte hain?
Post Type  Copy Checking me teacher kin niyamo ka dhyan rakhte hain aur kin galtiyo se number cut kar lete hain 
Board  All Board 
Object  Students ko Copy Checking ke niyam ko samjhana aur Pariksha me galti karne se bachne ka upay 
Important Points Copy ke sabhi page bhare hain yaa nhin 
Category  Copy Checking 

कॉपी चेकिंग के नियम

 सबसे पहले कॉपी चेक करने से पहले टीचर आपकी कॉपी को देखते हैं कि आपने कॉपी में पूरे पेज लिखे हैं या आधे-अधूरे लिखे हैं यानी आप पूरा पेज लिखे हैं या कॉपी पेज छोड़-छोड़ कर लिखे हैं यानी एक बार देख लिए जाते हैं की कहीं बच्चों ने गलती से बीच के दो-तीन पेज खाली तो नहीं ना छोड़ दिए हैं. क्योंकि कभी-कभी जल्दबाजी में बच्चों ने परीक्षा में कॉपी के कुछ पेज या बीच के 1,2 पेज गलती से खाली छोड़ देते हैं और टीचर कहीं यह गलती ना समझ लें कि बच्चे ने यही तक समाप्त कर दिया है और फिर 1,2 पेज खाली के आगे चेक नहीं करते, तो ऐसे में बच्चों के साथ नाइंसाफी होते हैं इसलिए अब से टीचर कॉपी के पूरे पेज को अच्छे से देखते हैं ताकि बच्चे के कोई पेज बिना चेक किये हुए ना रह जाए.

कॉपी चेकिंग की सच्चाई

 कॉपी चेकिंग में टीचर आपकी कॉपी में गलतियां ढूंढने का प्रयास करते हैं, जी हां बोर्ड एग्जाम की कॉपी में बहुत से विद्यार्थी के गलतियां सामने आ जाते हैं. कुछ छात्रों ने अपने कॉपी में व्हाइटनर का प्रयोग कर देते हैं तो कुछ छात्रों ने अपना सिग्नेचर छोड़ देते हैं या सिग्नेचर करने में गलती कर देते हैं, कोई कैपिटल लेटर में सिग्नेचर कर देते हैं तो कोई स्मॉल लेटर में सिग्नेचर कर देते हैं. और कॉपी में एक कोलम रहता है की कॉपी में लेखक उपलब्ध करवाया गया या नहीं? तो वहां पर कोई बच्चे ने Yes की जगह पर No का चिन्ह लगा देते हैं तो कुछ बच्चे ने No की जगह पर Yes का चिन्ह लगा देते हैं. कुछ बच्चे ने कट-क्रॉस करके ओवर राइटिंग कर देते हैं तो कुछ बच्चे ने सेट कोड भरते ही नहीं है तो कुछ बच्चे ने सेट कोड भरने में गलती कर देते हैं. कुछ बच्चे ने क्वेश्चन नंबर लिखने में गलती करते हैं तो कुछ बच्चे ने क्वेश्चन नंबर कॉपी में लिखते ही नहीं है भूल जाते हैं. किसी ने आंसर लिखने की बजाय लव-स्टोरी लिख देते हैं तो किसी ने लव-लेटर लिख देते हैं. तो किसी ने इमोशनल बातें लिखकर नंबर बढ़वाने की निवेदन करते हैं तो किसी ने कॉपी के बीच के एक या दो पेज खाली छोड़ देते हैं. तो किसी ने टीचर को धमका देते हैं कि पास नहीं करेंगे तो बहुत मारेंगे, तो किसी विद्यार्थी ने कॉपी में लिख देते हैं की फेल किये तो मेरी शादी टूट जाएगी. तो किसी ने कहा कि फेल किया तो सुसाइड कर लेंगे, तो किसी ने कहा कि फेल करेंगे तो पापा मुझे घर से निकाल कमाने भेज देंगे पढ़ाई बंद करवा दिए जाएंगे. तो किसी ने आंसर शीट कॉपी में पैसे रखकर कहता है कि सर मुझे पास कर दीजिएगा. तो किसी ने अटेंडेंस शीट में गलती कर देते हैं तो किसी ने ओएमआर शीट भरने में दो गोल या तीन गोल भर देते हैं. तो यह सब विद्यार्थी का गलती होता है, लेकिन अब से आपको नहीं करना है. क्योंकि कॉपी चेकिंग में टीचर्स ये सब चीजों को देखते हैं.

कॉपी चेकिंग से जुड़े विद्यार्थी के मन में सवाल

अच्छा अब आपके मन में यह प्रश्न चलता होगा की ऐसे कॉपी में गलती करने वाले छात्रों का क्या हुआ? क्या इनको कॉपी चेक हुए थे? इनको नंबर मिला था या टीचर इनको फेल कर दिया था? जो विद्यार्थी कॉपी में पैसे रखे थे तो क्या कॉपी चेकिंग के समय टीचर उनको पैसे के बदले में नंबर दिए थे? किसका-किसका रिजल्ट पेंडिंग में गया था और कौन-कौन विद्यार्थी फेल हुआ था? और ओएमआर का क्या हुआ जिसमें दो गोले या तीन गोले भरे थे, किसका रिजेक्ट हुआ ओएमआर शीट और किसका पेंडिंग में गया? और जो बच्चे व्हाइटनर प्रयोग किया था उसका रिजल्ट का क्या हुआ पेंडिंग में गया या रिजल्ट आ गया? और जो बच्चे सिग्नेचर छोड़ दिया था या सिग्नेचर में गलती किया था तो उसका क्या हुआ?

कॉपी जांच के नियम और सच्चाई 

 तो सुनिए ध्यान से जिन्होंने लेखक उपलब्ध करवाया गया था इस वाले कॉलम में जो गलती किए थे तो उस विद्यार्थी रिजल्ट पेंडिंग में नहीं गया था. लेकिन हां जो बच्चे ओवरराइटिंग या कट-क्रॉस किए थे उसका नंबर कुछ-कुछ कट हो गए थे लेकिन कॉपी चेक हुए थे और नंबर भी मिले थे. अब बात करते हैं जो बच्चे सेट कोड नहीं भरे थे या सेट कोड भरने में गलती किए थे तो इनका भी चेक हुआ था. और जो बच्चे ओएमआर शीट पर दो या तीन गोले भरे थे तो उनका रिजल्ट पेंडिंग में नहीं गया बस सिर्फ एक नंबर कट हुआ था जिसमें दो या तीन वाले भरे थे. तो इतने सारे पॉइंट्स आपके कॉपी में देखते हुए टीचर आपकी कॉपी जांच करते हैं इसके अलावा भी कुछ पॉइंट देखते हैं जो आपको निम्नलिखित बताए हैं 

• बच्चे ने कितना पेज लिखा है

• बच्चे ने आंसर सही लिखा है या गलत

• बच्चे ने कट-क्रॉस किये हैं या नहीं 

• बच्चे की हैंडराइटिंग कैसा है 

• बच्चे की आंसर देने की तरीका कैसा है 

• जितने क्वेश्चन का जवाब देने कहा गया था बच्चे ने दिया है की नहीं

• बच्चे ने शब्द सीमा का ध्यान रखा है की नहीं, मतलब क्वेश्चन में जितने शब्द में आंसर देने कहा गया था वो दिए हैं की नहीं 

टीचर आपको फेल कब करते हैं? 

 देखिए कोई भी टीचर नहीं चाहता है कि मेरे हाथों कोई बच्चा फेल हो जाए लेकिन कॉपी चेकिंग के दौरान सदा खाली पेज मिलते हैं या बहुत सारे सदा खाली पेज मिलते हैं कुछ ही पेज में लिखे रहते हैं. विद्यार्थी 3, 4 पेज तक आंसर लिखते हैं उसके बाद बहुत सारे पेज या सब के सब पेज सदा खाली ही छोड़ देते हैं तो वैसे बच्चे को फेल कर दिए जाते हैं क्योंकि मार्किंग करने में पासिंग मार्क्स भी नहीं बनता है जिसके वजह से विद्यार्थी फेल हो जाते हैं. 

नोट :- अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे यहाँ कमेंट में बताएं अपने मन की बात 

थैंक्स!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

About the Author

मेरा नाम गुलशन शर्मा है, और मैं पिछले 5 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। मेरा उद्देश्य है छात्रों की परीक्षा तैयारी को आसान और प्रभावी बनाना, ताकि वो अच्छा रिजल्ट बना सके और फेल होने से बच सके. विशेषज्ञता: मैं गणित और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में विशेषज्ञ हूँ। मेरी वेबसाइट gulshanmathstudy.com पर मैं छात्रों को पढ़ाई आसान बनाने के लिए टिप्स, महत्वपूर्ण प्रश्न और अच्छी तैयारी की प्लान बताता हूं कांटेक्ट करें: ईमेल: gshort053@gmail.com Youtube : Gulshan Math Study

Written by: Gulshan Math Study