English Paper Checking Process: इंग्लिश कॉपी चेकिंग प्रक्रिया 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram channel Join Now
Instagram ID Follow me

English Paper Checking Process: इंग्लिश कॉपी चेकिंग प्रक्रिया 

इंग्लिश कॉपी चेकिंग प्रक्रिया  विद्यार्थी 4 गलती करते हैं आप इसलिए आपका नंबर काटे जाते हैं कॉपी चेकिंग में आपको फैल कर दिए जाते हैं

जी हां अगर आप चाहते हैं इंग्लिश में आपका एक भी नंबर नहीं कट हुए..! आपका अच्छा नंबर आए तो आपको यह आर्टिकल पढ़ कर समझने होंगे कि आपको किन-किन बातों का ध्यान देना है और किया किया गलतियां नहीं करना है और कॉपी चेक कैसे किए जाते हैं जिससे कि आपका एक भी नंबर नहीं कट हुए अगर आप इन सारे बातों को समझ लेते हैं तो आपका अच्छा नंबर आएंगे एक भी नंबर नहीं कटेंगे

इंग्लिश पेपर में 4 गलती

(a). Spelling Mistake :- स्पेलिंग मिस्टेक एक ऐसी गलती है जिस पर टीचर की नजर पड़ती ही पड़ती है देखिए कॉपी चेक के दौरान टीचर के पास उतना समय नहीं होता है कि आपका कॉपी में क्या-क्या लिखा है उसे पूरा पढ़े, टीचर यानि एग्जामिनर बस आपकी कॉपी में गलतियां ढूंढने का प्रयास करते हैं

तो आप कॉपी में ऐसी कोई भी शब्द मत लिखिए जिसकी स्पेलिंग आपको नहीं पता हो, पर हां आप उसकी जगह पर उस शब्द का पर्यायवाची शब्द लिख सकते हैं जैसे मान लीजिए आप Mistake शब्द लिखना नहीं जानते हैं तो Mistake की जगह पर आप Error लिख सकते हैं या फिर मान लीजिए आप Secure लिखना नहीं जानते है तो Secure की जगह पर Safe लिख सकते है या फिर मान लीजिए आप Nullity लिखना नहीं जानते हैं तो Nullity की जगह पर आप लोग Cancel लिख सकते हैं या फिर टीचर लिखना आप लोग नहीं जानते हैं तो टीचर की जगह पर Educator लिख सकते हैं

नीचे इमेज में आप समझ सकते हैं

(b) Word Limit :- 

क्वेश्चन पेपर में शब्द-सीमा Word Limit दिया रहता है जैसे आप नीचे देख सकते हैं 

और अगर आपके क्वेश्चन पेपर में Word Limit नहीं दिया रहे तब आपको कितना लिखना है तो जानिए अगर कोई क्वेश्चन 2 Marks के हैं तो 20 से 30 word के आस पास लिखना है और अगर कोई क्वेश्चन 3 Marks के हैं तो 50 से 60 word के आस पास लिखना है और अगर कोई क्वेश्चन 5 Marks के हैं तो 100 से 120 word के आस पास लिखना है

English Paper Checking Process

Post Name  English Paper Checking Process
Post Type  Paper Checking 
Board Name  All Board 
YouTube  Click Here 
Instagram  Click Here 

(c) High Limit the Main Point of Answer 

English के Answer में HighLight करना ज़रूरी है Answer में जो Main Point है Main Keyword है उसे Black पेन से लिख देना है

जैसे आप एक उदाहरण नीचे फोटो में देख पा रहे हैं 

(d) Start Each Section From a New Page 

अगर किसी क्वेश्चन का आंसर कम्पलीट हो जाए और आंसर के नीचे थोड़ा सा पेज खाली हैं तो वहाँ पे अगला क्वेश्चन का आंसर नहीं लिखें बल्कि अगला पेज में लिखें

जैसे आप नीचे इमेज में देख पा रहे हैं 

ऊपर इस फोटो में नीचे जो खाली जगह है वहां अगला क्वेश्चन का आंसर नहीं लिखना है बल्कि अगला न्यू पेज में लिखना है

Some Important Link :- 

10th Virul Question Click Here 
10th Science Question Click Here 
Exam में कुछ नहीं आये तो Click Here 
टीचर क्या देखकर Fail करता है Click Here 
WhatsApp Click Here 
Telegram Click Here 

English पेपर चेकिंग रूल्स: छात्रों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जब बोर्ड परीक्षा के English पेपर की चेकिंग होती है, तो परीक्षक यानि एग्जामिनर कुछ खास नियमों और मापदंडों का पालन करते हैं। अगर आप इन नियमों को समझेंगे और अपने पेपर में इन्हें ध्यान में रखकर लिखेंगे, तो आपके पूरे नंबर आने की संभावना बढ़ जाती है।

1. प्रेजेंटेशन (Presentation)

आपका पेपर साफ-सुथरा और व्यवस्थित होना चाहिए।

उत्तरों को अनुच्छेद (paragraph) में लिखें और हर सवाल का नंबर सही से लिखें।

स्पेलिंग और व्याकरण (grammar) की गलतियां कम से कम होनी चाहिए।

2. स्पेलिंग और व्याकरण पर ध्यान

अंग्रेजी पेपर में सबसे ज्यादा ध्यान स्पेलिंग (spelling) और ग्रामर (grammar) पर दिया जाता है।

साधारण गलतियां, जैसे “their” और “there” या “it’s” और “its” को लेकर सतर्क रहें।

सही टेंस (tense) का इस्तेमाल करें।

3. उत्तर की लंबाई (Length of Answer)

लंबे उत्तरों में मुख्य बिंदुओं का उल्लेख जरूर करें।

परीक्षक यानि एग्जामिनर सिर्फ वही पढ़ना पसंद करते हैं जो सवाल से संबंधित हो रिलेटेड हो

अनावश्यक बातों को जोड़ने से बचें।

4. समय प्रबंधन (Time Management)

जरूरी है कि सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जाएं।

पहले आसान सवाल हल करें, फिर कठिन।

5. लिखावट (Handwriting)

आपकी लिखावट स्पष्ट और पढ़ने में आसान होनी चाहिए।

अक्षर छोटे-बड़े और एक समान रहें।

6. पढ़ने में रुचिकर बनाएं (Engaging Content)

निबंध (Essay) या पत्र लेखन (Letter Writing) में रोचक और प्रासंगिक बातें लिखें।

साहित्यिक प्रश्नों के उत्तर देते समय लेखक या कवि का नाम और संदर्भ दें।

7. निर्देशों का पालन (Follow Instructions)

कई बार निर्देश दिए होते हैं, जैसे “150 शब्दों में उत्तर लिखें।” इन्हें जरूर मानें।

ज्यादा लिखने या कम लिखने से अंक कट सकते हैं।

8. समाप्ति पर पुनः जांच (Revision)

पूरे पेपर को जमा करने से पहले एक बार जरूर पढ़ लें।

गलतियां पकड़कर सुधारें।

इन नियमों को ध्यान में रखकर अगर आप पेपर लिखेंगे तो न केवल आपका पेपर प्रभावी लगेगा, बल्कि अंक भी बढ़ेंगे।

Note :- हैलो स्टूडेंट अगर आप लोग मुझसे कुछ बात करना चाहते हैं तो आपलोग इंस्टाग्राम या व्हाट्सप्प या टेलीग्राम के ज़रिये बात करें

Related Keyword :-

English Paper Checking Process, इंग्लिश कॉपी चेकिंग प्रक्रिया,paper checking process,copy checking process,paper checking,cbse paper checking process,2025 paper checking process,board paper checking process,makaut paper checking process,complete paper checking process,paper checkin process 2023,board exam paper checking process,paper rechecking process,rechecking process,paper making process,bzu paper checking procedures,process of rechecking board papers,process writing paper making,paper making process writing

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top