सरकारी नौकरी चाहिए? 12th के बाद इन कोर्स को चुनें! 12th ke baad konsa course kare?

सरकारी नौकरी चाहिए? 12th के बाद इन कोर्स को चुनें! 12th ke baad konsa course kare?

12th पास करने के बाद स्टूडेंट के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि अब हम क्या पढ़ाई करें अब क्या करें 12th के बाद आगे क्या करें कौन सा करियर चुने? अगर सही जानकारी नहीं मिलता है तो ट्वेल्थ के बाद आप गलत रास्ते पर चले जाते हैं गलत करियर चुन लेते हैं जिससे कि आपको माथे पर हाथ रखना होता है पछताना पड़ता है कि 12th के बाद मुझे यह कोर्स नहीं लेना चाहिए था 12th के बाद मुझे यह नहीं करना चाहिए था और तो और सरकारी नौकरी भी जल्दी नहीं ले पता है तो आज मैं आपको सही सलाह दूंगा सही जानकारी दूंगा जिससे कि आप ट्वेल्थ के बाद हमेशा खुश रहेंगे और आपकी सरकारी नौकरी भी जल्दी हो जाएगा. तो चलिए शुरू करते हैं नमस्कार मेरे प्रिय विद्यार्थियों मेरा नाम गुलशन शर्मा है और आपका स्वागत है gulshan math study dot com पर. 12th ke baad konsa course kare?

12th के बाद करियर चुनना आसान नहीं होता लेकिन सही जानकारी देने वाला अगर मिल जाए तो विद्यार्थियों के लिए ट्वेल्थ के बाद करियर सुनना बहुत आसान हो जाता है और जल्दी सरकारी नौकरी भी हो जाता है 

कौन से पढ़ाई करने से कौन सा जॉब होता है? 

सबसे पहले बात करते हैं कि क्या चीज का पढ़ाई करने से कौन सा जॉब होता है यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है तभी आप डिसाइड कर पाएंगे कि आपको 12th के बाद करना क्या है अगर आप मान लीजिए (1) ट्वेल्थ पास B.Tech करना चाहते हैं तो बीटेक करने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं, मैकेनिकल इंजीनियर बन सकते हैं और आपका सैलरी जो होगा वह होगा 5 से 12 लाख वर्ष (सालान) होगा यानि 1 साल में 5 लाख से लेकर 12 लाख तक कमाई कर सकते हैं मतलब महीने के 42 हजार से सैलरी शुरू होता है. (2) मान लीजिए 12th पास करके आप एमबीबीएस MBBS करना चाहते हैं तो एमबीबीएस करने से आप डॉक्टर बन सकते हैं सर्जन बन सकते हैं और आपका सैलरी जो होगा वह होगा 10 से 25 लाख प्रति वर्ष होगा मतलब 1 साल में 10 लाख से लेकर 25 लाख तक कमा सकते हैं (3) मान लीजिए 12th पास करने के बाद BBA करना चाहते हैं तो इससे आप बिजनेस एनालिस्ट, मैनेजर बन सकते हैं और इसकी सैलरी होगी 4 लाख से 10 लाख प्रति वर्ष (4) और अगर आप 12th के बाद CA की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इससे आपको जॉब जो मिलेगी वह मिलेगी ऑडिटर, फाइनेंशियल एनालिस्ट और इसको सैलरी 6 लाख से 20 लाख प्रति वर्ष होती है  मतलब 50 हजार महीना से शुरू होता है (5) और अगर आप 12th के बाद यूपीएससी UPSC की तैयारी करते हैं तो आप IAS, IPS, IFS बन सकते हैं और इसके मंथली सैलरी बताने की जरूरत नहीं है वह तो आप ऑलरेडी जानते ही हैं (6) और 12th के बाद आप कंपटीशन करके SSC CGL, CHSL, रेलवे, बैंकिंग एग्जाम देकर आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं (7)  और अगर सरकारी टीचर बनना चाहते हैं मास्टर में नौकरी लेना चाहते हैं तो 12th के बाद D.El.Ed या B.El.Ed ya फिर CTET का एग्जाम पास करके क्लास 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर बन सकते हैं इसकी सैलरी 35 हजार से 45 हजार मंथली होता है. अगर आप 5 क्लास के ऊपर वाले बच्चों के टीचर बनना चाहते हैं तो आपको 12th के आगे MA+B.Ed करने होंगे. 12th ke baad konsa course kare?

कौन से पढ़ाई से कौन सरकारी नौकरी मिलती है? इस टेबल में भी समझ सकते हैं

कोर्स जॉब सैलरी ₹
B. Tech सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर ₹5 से 12 लाख/वर्ष
MBBS डॉक्टर, सर्जन वाला डॉक्टर ₹10 से ₹25 लाख/वर्ष
BBA बिजेनस एनालिस्ट, मैनेजर ₹4 से ₹10 लाख/वर्ष
CA ऑडिटर, फाइनेंशियल एनालिस्ट ₹6 से ₹20 लाख/वर्ष
D.El.Ed या B.El.Ed,  CTET 1 से 5 क्लास तक पढ़ाने वाले टीचर ₹35,000 से ₹45,000 तक महीने का
ग्रेजुएशन के बाद B. Ed 6 से 8 क्लास तक पढ़ाने वाले टीचर ₹45,000 से ₹60,000 तक महीने का
पोस्ट ग्रेजुएशन + B. Ed या M. Ed 9 से 10 क्लास तक पढ़ाने वाले टीचर ₹55,000 से ₹80,000 तक महीने का
12th के बाद रेलवे की तैयारी जूनियर क्लर्क, सीनियर क्लर्क, स्टेशन मास्टर ₹19,000 से ₹55,000
12th के बाद बैंकिंग की तैयारी IBPS, SBI, और RBI ₹36,000 से ₹65,000

 ट्रेंडिंग करियर ऑप्शन :- ट्वेल्थ के बाद आप अपने स्किल के अनुसार भी करियर बना सकते हैं आजकल नई-नई टेक्नोलॉजी और डिजिटल स्किल के चलते नए करियर ऑप्शन आ चुके हैं जैसे सो सोशल मीडिया मैनेजमेंट एफिलिएट मार्केटिंग डाटा एनालिस्टिक मशीन लर्निंग एक्सपर्ट डिजाइनर भी बन सकते हैं वेबसाइट डिजाइनर, एप्प डिजाइनर, एथिकल हैकिंग, फ्रीलांसिंग और कंटेंट क्रिएशन यानि  ब्लॉगिंग और यूट्यूबर भी बन सकते हैं

करियर में स्किल्स का महत्व :- यह सिर्फ डिग्रियों से कुछ नहीं होता आजकल कंपनियां स्किल्स को ज्यादा महत्व इंपॉर्टेंस देते हैं इसलिए 12th के बाद स्किल भी हासिल करें जैसे:- Web Development, Graphi Design, Video Editing, Digital Marketing, SEO, Communication and Public Speaking

Youtube Career:- यूट्यूब करियर भी एक बेस्ट करियर है यहां से लोग महीने के लाखों कमा रहे हैं अगर आप भी महीने के लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो आप यूट्यूब में अपना करियर बना सकते हैं बस आपको यूट्यूब में तीन से चार साल एकदम जमकर मेहनत करना होगा इसके बाद आप बेस्ट युटुबर बन जाएंगे फिर अच्छे खासे पैसे कमाएंगे. इसके लिए आप खुद में झांकियां खुद को एनालाइज कीजिए कि आप किस टॉपिक में इंटरेस्ट है फिर उस टॉपिक को चुनिए और मेहनत कीजिए आपको रोज मेहनत करते जाना है बस आपको किसी भी हाल में यूट्यूब को छोड़ना नहीं है मेहनत करते जाना है चाहे लोग कितना भी आपके बारे में नेगेटिव क्यों ना बोले आपको लोग गिराने की कोशिश करेंगे बस आप हार नहीं मानियेगा यूट्यूब में लगे रहिएगा इस दौरान आपके सामने कई सारे मुसीबत आएंगे कई सारे घटना घट सकते हैं लोग आपके बारे में उल्टा सीधा बोलेंगे बस आपको पागलों की तरह मेहनत करते जाना है तब जाकर यूट्यूब पर करियर बन जायेगा तो भी मौज ही मौज है

निष्कर्ष:- मैं जानता हूं 12th के बाद करियर चुनना बहुत मुश्किल होता है स्टूडेंट के लिए लेकिन मैं इस आर्टिकल में वो सारे जानकारी दे दिया हूं जिससे स्टूडेंट का टेंशन दूर हुए और आसानी से करियर चुन सके 

Note:- अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में शेयर करें और अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो मुझे कमेंट में बताएं अपने मन की बात, और इनमें से कौन सा कोर्सेज आपके लिए बेस्ट है आप क्या करना चाहते हैं मुझे कमेंट में बताएं

Related Keywords :- 12th ke baad konsa course kare?, 12th ke baad kya kare, career options after 12th, best courses after 12th, high salary courses after 12th, sarkari naukri after 12th, government jobs after 12th, best career options, B.Tech vs MBBS, UPSC preparation after 12th, career guidance for students, job oriented courses after 12th, which course is best after 12th, highest paying jobs after 12th, 12th ke baad sarkari naukri, competitive exams after 12th, career planning after 12th, education tips for students, future career options, board exam results, career advice in Hindi.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

About the Author

मेरा नाम गुलशन शर्मा है, और मैं पिछले 5 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। मेरा उद्देश्य है छात्रों की परीक्षा तैयारी को आसान और प्रभावी बनाना, ताकि वो अच्छा रिजल्ट बना सके और फेल होने से बच सके. विशेषज्ञता: मैं गणित और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में विशेषज्ञ हूँ। मेरी वेबसाइट gulshanmathstudy.com पर मैं छात्रों को पढ़ाई आसान बनाने के लिए टिप्स, महत्वपूर्ण प्रश्न और अच्छी तैयारी की प्लान बताता हूं कांटेक्ट करें: ईमेल: gshort053@gmail.com Youtube : Gulshan Math Study

Written by: Gulshan Math Study