Bihar Board 10th Syllabus 2026: नया पैटर्न और मार्किंग स्कीम

Bihar Board 10th Syllabus 2026: नया पैटर्न और मार्किंग स्कीम

हेलो स्टूडेंट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड ने कक्षा दसवीं के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया है अगर आप 2026 में परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपके लिए यहां पर मैं अच्छे से सिलेबस निकाल दिया हूं बस इतना आप पढ़ कर जाइए परीक्षा देने आप टॉपर बन जाएंगे बस आप इन आर्टिकल को बस आप इन आर्टिकल को अच्छे से पढ़ कर अपने कॉपी में नोट करते जाइए तो चलिए शुरू करते हैं नमस्कार मेरे प्रिय स्टूडेंट मेरा नाम गुलशन शर्मा और आपका स्वागत है gulshan math study dot com पर.

सबसे पहले गणित विषय की बात करते हैं :- गणित में जैसे की (1) वास्तविक संख्या होते हैं (2) बहुपद होते हैं (3) दो चारों में रैखिक समीकारणों की युग्म होते हैं (4) द्विघात समीकरण (5) समांतर श्रेणी (6) त्रिकोणमिति (7) निर्देशांक ज्यामिति (8) त्रिभुज  (9) वृत्त (10) क्षेत्रमित (11) सांख्यिकी और प्रायिकता

कौन चैप्टर से कितने नंबर (मार्क्स) के पूछे हैं इस टेबल में जानिए:- 

यूनिक मार्क्स
 (1) वास्तविक संख्याएं 10
(2) बहुपद (3) दो चारों में रैखिक समीकारणों की युग्म होते हैं (4) द्विघात समीकरण 20
(6) त्रिकोणमिति 20
(7) निर्देशांक ज्यामिति 20
(8) त्रिभुज  (9) वृत्त 20
(10) क्षेत्रमित 10
(11) सांख्यिकी और प्रायिकता 10

साइंस विषय की बात करते हैं :- आपके विज्ञान के पेपर में तीन सब्जेक्ट मैन होता है जैसे की (1) रसायन विज्ञान हो गया (2) भौतिक हो गया (3) जीव विज्ञान हो गया

रसायन विज्ञान :- चैप्टर से कितने नंबर (मार्क्स) के पूछे हैं इस टेबल में जानिए: 

चैप्टर मार्क्स 
(1) रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण 5 से 6 अंक
(2) अम्ल 2 से 3 अंक
(3) क्षार और लवण 3 से 4 अंक
(4) धातु और अधातु 5 से 7 अंक
(5) कार्बन और उसके यौगिक 6 से 8 अंक

कुल मिलाकर इन चैप्टरों से लगभग 20 से 28 अंक तक के प्रश्न बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएंगे 

भौतिक विज्ञान :- चैप्टर से कितने नंबर (मार्क्स) के पूछे हैं इस टेबल में जानिए:

चैप्टर मार्क्स
विद्युत 8 या 10 
चुम्बकत्व 6 या 8
प्रकाश 8 से 10 
ऊर्जा के स्त्रोत 3 से 5

इन चैप्टरों से लगभग 25 से 30 अंक तक के प्रश्न बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएंगे 

जीव विज्ञान :- चैप्टर से कितने नंबर (मार्क्स) के पूछे हैं इस टेबल में जानिए:

चैप्टर मार्क्स 
जैव प्रकम (जीवन की प्रक्रियाएं) 8 या 10 अंक
नियंत्रण और समन्वय 5 या 7 अंक
प्रजनन 6 या 8 अंक
आनुवंशिकी और विकास 5 या 7 अंक

सोशल साइंस (सामाजिक विज्ञान) विषय की बात करते हैं :- तो आपका सामाजिक विज्ञान में इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र और आपदा प्रबंधन यह सब चैप्टर होते हैं अब बात करते हैं इन सभी छोटे-छोटे चैप्टर से कितने मार्क्स के क्वेश्चन बनते हैं बोर्ड एग्जाम में 

चैप्टर  मार्क्स 
इतिहास  18 या 20 अंक 
भूगोल  18 या 20 अंक 
राजनीति विज्ञान  15 या 18 अंक 
अर्थशास्त्र  10 या 12
आपदा प्रबंधन  5 या 7 

हिंदी विषय की बात करते हैं :- आपके हिंदी में गद्यांश और काव्यांश और व्याकरण पूछे जाते हैं. गद्य खंड में यानी गद्यांश में लेखक की कहानी पूछे जाते हैं निबंध सब पूछे जाते हैं और काव्य खंड में यानी काव्यांश में कविता से क्वेश्चन रहते हैं और पद्यांश रहते हैं और व्याकरण में शब्द रचना पूछे जाते हैं वाक्य रचना पूछा जाता है मुहावरा हो गया पर्यायवाची शब्द हो गया यही सब पूछे जाते जाएंगे यानी व्याकरण रिलेटेड जो भी. गद्यांश काव्यांश और व्याकरण से कितने मार्क्स के पूछे जाते हैं परीक्षा में तो जानिए टेबल में :-

खण्ड  मार्क्स
गद्य खंड 25 से 30 अंक
काव्य खंड 15 से 20
व्याकरण 15 से 20

अंग्रेजी विषय की बात करते हैं :- आपकी इंग्लिश विषय में Reading, Writing, Grammar और Literature यह सब पूछे जाते हैं. Reading में Unseen Passage हो गया Poems हो गया यह सब पूछे जाएंगे और Writing में पत्र लेखन हो गया निबंध हो गया नोट्स आएगा पैराग्राफ नोट्स छोटा सा रहता है वह सब पूछे जाएंगे और Grammar में टेंस हो गया वॉइस हो गया नरेशन हो गया यह सब पूछा जाएगा ठीक है और Literature में Prose हो गया और Poetry हो गया यह सब पूछे जाएंगे बात करते हैं इन छोटे-छोटे चैप्टर से कितने मार्क्स के परीक्षा में पूछे जाएंगे तो इन टेबल में जानिए:-

चैप्टर  मार्क्स 
Reading  20 Marks
Writing  20 Marks
Grammar  20 Marks
Literature  40 Marks

तो आज हमने आप सभी को बिहार बोर्ड क्लास 10th के न्यू सिलेबस के बारे में बता दिया कि किस सब्जेक्ट में किन-किन चैप्टर से कितने मार्क्स के परीक्षा में क्वेश्चन पूछे जाएंगे आप सभी जल्दी से ही बस इतना तैयारी कर लीजिए और परीक्षा अच्छे जाएंगे इस टेबल में जितने भी चैप्टर के मार्क्स बताए गए हैं इससे आपको आईडिया लग गया होगा कि किस चैप्टर से ज्यादा मार्क के क्वेश्चन पूछे जाते हैं परीक्षा में. वह सब चैप्टर एकदम अच्छे से तैयारी कर लेना है

कौन से सब्जेक्ट पहले पढ़ने चाहिए? अगर आप कोचिंग या स्कूल पढ़ने जाते हैं और वहीं पर आपका सिलेबस आपको बताया जाता है तो वहां पर टीचर अपने अनुसार बताते हैं तो आप उसी अनुसार से तैयारी करते जाएंगे और अगर खुद से पढ़ते हैं तो आप सबसे आसान वाला चैप्टर को ढूंढ आएंगे और उसी को पढ़ेंगे और अगर कुछ ना समझ आए तो आप शुरू से लेकर शुरुआती से लेकर पढ़ने जाएंगे चैप्टर खत्म करते जाएंगे.

कैसे 95+ स्कोर करें? 95 प्लस स्कोर करने के लिए आपको सभी सिलेबस को अच्छे से कंप्लीट करना होगा अच्छे से पढ़ कर समझ कर याद करके तैयारी करना होगा 95 प्लस लाना मतलब टॉपर बनने के बराबर है तो टॉपर जैसे-जैसे पढ़ाई करते हैं वैसे-वैसे आपको पढ़ाई भी करने होंगे और सिलेबस के साथ-साथ आपको मॉडल पेपर भी पढ़ाई करना है परीक्षा से एक दो महीना पहले मॉडल पेपर सैंपल पेपर जो गाइड होता है उस पर भी ध्यान देना है और अपनी तैयारी में क्वेश्चन बैंक को शामिल करना है यह सबसे जरूरी बात है क्वेश्चन बैंक हुआ होता है जिसमें की प्रीवियस ईयर का क्वेश्चन पूछे जाते हैं तो कम से कम 5, 6 प्रीवियस ईयर तक के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करना है उन्हें अच्छे से तैयारी करना है 

हर विषय के लिए टाइम टेबल कैसे बनाएं? जी हां अगर आपको टॉपर बनना है टॉपर जैसे नंबर लाना है तो आपको हर विषय को पढ़ने के लिए टाइम टेबल बनाना होगा एक शेड्यूल के अनुसार एक टाइम के अनुसार सभी विषय पर टाइम देना होगा रोज के रोज सभी विषय को पढ़ना होगा तो आप पहले अभी से तय कर लीजिए कि कौन सा  सब्जेक्ट किस टाइम में पढ़ना है और कौन सा सब्जेक्ट किस टाइम में याद करना है और मैं अपने अनुसार बताऊं तो याद करने वाला सब्जेक्ट, उसको सुबह पढ़ेंगे और मैथमेटिक्स को दोपहर या रात में सॉल्व करेंगे और भी ऐसे बहुत सारे सब्जेक्ट हैं अपने अनुसार देख लीजिएगा कि आपको किस टाइम में अच्छे टाइम मिलता है आपका दिमाग शांत रहता है सुबह के टाइम में तो आप लोग सुबह के टाइम याद करने वाला चीज को पढ़ेंगे और गणित जैसे विषय को ज्यादा टाइम देंगे क्योंकि बच्चे इसी में अक्सर फेल हो जाता है काम नंबर लाते हैं तो गणित पर आप लोग अभी से पकड़ बनाए अभी से ज्यादा से ज्यादा टाइम दीजिए.

Note :- आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट में लिखें अपने मन की बात. धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

About the Author

मेरा नाम गुलशन शर्मा है, और मैं पिछले 5 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। मेरा उद्देश्य है छात्रों की परीक्षा तैयारी को आसान और प्रभावी बनाना, ताकि वो अच्छा रिजल्ट बना सके और फेल होने से बच सके. विशेषज्ञता: मैं गणित और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में विशेषज्ञ हूँ। मेरी वेबसाइट gulshanmathstudy.com पर मैं छात्रों को पढ़ाई आसान बनाने के लिए टिप्स, महत्वपूर्ण प्रश्न और अच्छी तैयारी की प्लान बताता हूं कांटेक्ट करें: ईमेल: gshort053@gmail.com Youtube : Gulshan Math Study

Written by: Gulshan Math Study