Bihar Board Metric Inter Result 2025: जानिए कब आएंगे आपके मेहनत के नतीजे!
जैसा की आप सभी को पता है बिहार बोर्ड इंटर का परीक्षा 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक समाप्त हुए कई दिन हो गए हैं और वहीं मैट्रिक का परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक चला था और अब चल रहा है मार्च का महीना तो बहोत सारे स्टूडेंट रिजल्ट के इंतजार में हैं की कब आएंगे इंटर का रिजल्ट? कब आएंगे मैट्रिक का रिजल्ट? तो चलिए मैं बताता हूं आपको की आपके मेहनत के नतीजे कब आएंगे और कैसे अपने अपने रिजल्ट देखेंगे और कहाँ से डाउनलोड करेंगे. नमस्कार मेरे प्रिय स्टूडेंट मैं गुलशन शर्मा और स्वागत है आपका Gulshan Math Study dot Com पर.
Bihar Board Metric Inter Result 2025: जानिए कब आएंगे आपके मेहनत के नतीजे! Overview
Post Name | Bihar Board Metric Inter Result 2025 |
Post Type | bseb metric inter result 2025 date |
Metric Result | अप्रैल 2025 का पहला सप्ताह |
Inter Result | मार्च 2025 का अंतिम सप्ताह |
Object (उद्देश्य) | Students ko Result ko lekar sari jankari dena |
इंटर का कॉपी चेक हुआ?
:- सबसे पहले कॉपी चेक सब्जेक्टिव का होता है जो 27 फरवरी से 8 मार्च तक चला मतलब इंटर का कॉपी चेक हो गया क्योंकि सबसे जरूरी काम यही होता है क्योंकि लाखों बच्चे की कॉपी जांच होता है ना तो ज्यादा टाइम लगता है तो अब लगभग 10 दिन में बिहार बोर्ड इंटर की कॉपी जाँच समाप्त हुआ और इसी बीच में ऑब्जेक्टिव OMR का भी जांच हुआ अब इसमें से जो बच्चे टॉप करेगा उसकी कॉपी फिर से जाँच होगा और तब होगा टॉपर वेरीफिकेशन.
मैट्रिक का कॉपी चेक हुआ?
:- मैट्रिक का भी कॉपी जाँच शुरू हो चुका है अभी सब्जेक्टिव का कॉपी जांच हो रहा है इसी बीच OMR ऑब्जेक्टिव का भी जांच कर लिया जाएगा और यह कॉपी जांच प्रकिया लगभग 10 दिनों तक चलेगी इससे भी ज्यादा दिन लग सकता है क्योंकि कॉपी जांच लाखों बच्चे की होते हैं तो इसमें थोड़ा टाइम लगता है पर कॉपी जांच प्रक्रिया जोरों सोरों से चल रही है कॉपी जांच होने के बाद फिर टॉपर का कॉपी दो बार जाँच होगा फिर टॉपर वेरीफिकेशन होगा
टॉपर वेरीफिकेशन क्या होता है?
:- टॉपर वेरिफिकेशन मतलब अगर सीधे-सीधे बताएं तो यह एक इंटरव्यू होता है और लिखित परीक्षा लिया जाता है इसमें टॉपर स्टूडेंट को पटना बुलाया जाता है और वहां पर प्रश्न से रिलेटेड कुछ जुड़े सवाल पूछे जाते हैं उनके विषय से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं कई बार एक लिखित परीक्षा भी ली जाती है और फिर उनके हस्ताक्षर लिखावट सिग्नेचर सब वहां पर मिलता है कि यह स्टूडेंट सही है या गलत है और फिर उनका एडमिट कार्ड यह सब दस्तावेज का जांच भी करता है और यह सभी वेरिफिकेशन का एक वीडियो भी बनता है इंटरव्यू और परीक्षा का वीडियो रिकॉर्ड भी किया जाता है
टॉपर वेरीफिकेशन क्यों जरूरी होता है?
:- टॉपर वेरिफिकेशन बहुत जरूरी इसलिए होता है क्योंकि फर्जी टॉपर्स विद्यार्थी टॉपर ना बन पाएं फ़र्ज़ी टॉपर विद्यार्थी को टॉपर बनने से रोकने के लिए टॉपर वेरिफिकेशन होता है यह तय करने के लिए टॉपर वेरिफिकेशन लिया जाता है की टॉपर विद्यार्थी सच में टॉपर के हकदार है कि नहीं.
नंबर बढ़वाने के लिए बोर्ड ऑफिस से कॉल आता है?
:- नंबर बढ़वाने के लिए बोर्ड ऑफिस कॉल कभी नहीं करता है लेकिन अगर आपको कॉल आता है और कहा जाता है की मैं बोर्ड ऑफिस से हूं और वो आपका नाम, रोल नंबर, आधार नंबर इत्यादि सबकुछ सही सही बताता है तब भी आप इग्नोर करें अनदेखा करें क्युकी वो आपको लूटने का प्लान बनाता है आपको लालच देगा की आप इतना पैसा दो मैं आपका नंबर बढ़वा दूंगा और भी कई तरह का लालच देगा पर आप कॉल कट कर दें उनपर ध्यान ना दें, नहीं तो पैसा भी चला जायेगा और नंबर भी नहीं बढेगा.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) रिजल्ट 2025 कब आएगा?
:- जैसा कि आपको पता है इंटर का कॉपी भी जांच हो चुका है अब टॉपर वेरिफिकेशन चलेगा टॉपर वेरिफिकेशन चलने के बाद फिर मार्किंग होगा फिर नेट पर रिजल्ट चढ़ाया जाएगा तो यह सब प्रक्रिया करने में थोड़ा समय लग जाएगा तो एक अनुमान है कि मार्च के अंतिम समय में इंटर रिजल्ट आने की चांस है मलतब होली के पहले रिजल्ट नहीं आएगा संभावित तिथि: मार्च 2025 का अंतिम सप्ताह
बिहार बोर्ड मैट्रिक (12वीं) रिजल्ट 2025 कब आएगा?
:- तो जैसा कि आपको पता है बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षा की कॉपी जांच चल रही है और यह प्रक्रिया लगभग अभी 10 15 दिनों तक चलेगी उसके बाद फिर टॉपर वेरीफिकेशन होगा फिर मार्किंग होगा फिर रिजल्ट को नेट पर चढ़ाया जाएगा मतलब की इंटर रिजल्ट के बाद ही मैट्रिक का रिजल्ट आएगा मतलब आप यह समझिए कि मार्च में रिजल्ट नहीं आएगा मैट्रिक का, मैट्रिक का रिजल्ट आने की चांस है अप्रैल में. संभावित तिथि: अप्रैल 2025 का पहला सप्ताह
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर रिजल्ट 2025 कहां से और कैसे चेक करें?
चिंता नहीं कीजिए रिजल्ट आते ही मैं आप सभी विद्यार्थी को लिंक दे दूंगा फिर भी अगर आप लोग अपना रिजल्ट खुद से चेक करना चाहते हैं खुद की फोन से अपने-अपने मोबाइल से चेक करना चाहता है तो इसके लिए आप सभी आधिकारिक वेबसाइट पर आएंगे
1 Link :- biharboardonline.bihar.gov.in
2 Link :- results.biharboardonline.com
बिहार बोर्ड का ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे और वहां पर दसवीं रिजल्ट या मैट्रिक रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करेंगे फिर अपना रोल कोड, रोल नंबर और उसके केपचा भरेंगे उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट देख पाएंगे और इसी तरह से इंटरमीडिएट का भी रिजल्ट चेक कर लेंगे
Fail होने के बाद क्या करें?
अगर आप बिहार बोर्ड का परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो चिंता ना करें आप कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर पास हो सकते हैं कंपार्टमेंटल परीक्षा एक दो विषय में अगर आप फेल हो जाते हैं तो आप कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म भर देंगे और इसका परीक्षा दे देंगे कंपार्टमेंटल परीक्षा वाला फॉर्म रिजल्ट के दो-तीन दिन बाद आ जाता है और फिर इसका परीक्षा 1 महीने बाद लिया जाता है
या फिर आप चाहो तो दोबारा परीक्षा अगले साल देकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं इसमें आप जो विषय में फेल होते हैं उस सब्जेक्ट को मजबूत करेंगे उन्हें अच्छे से तैयारी करेंगे और अच्छे अंक प्राप्त करेंगे. तो चिंता करने की बात नहीं है अगर आप फेल हो जाते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है आपके पास कई ऑप्शन रहते हैं जैसे कि कंपार्टमेंटल परीक्षा दे सकते हैं या तो आप दोबारा परीक्षा देकर अच्छे नंबर से प्राप्त हो सकते हैं