2025 Board Exam में इन गलतियों से बचें और फुल मार्क्स पाएं
2025 Board Exam में इन गलतियों से बचें और फुल मार्क्स पाएं
इस आर्टिकल को पढ़िए ध्यान से और समझने की कोशिश कीजिये।
आप साल भर पूरी तरह से मेहनत करते हैं, सभी विषय को अच्छे तरह से पढ़ते हैं, अच्छी तरह से याद करते हैं, रात-दिन आप मेहनत करते हैं और आपको लगता है कि मैं इस बार अच्छे नंबर से 1st Division करूंगा लेकिन आपको यह नहीं पता होता है कि बोर्ड Exam कॉपी कैसे लिखें, क्या-क्या गलती ना करे, कौन से प्रश्न का उत्तर 1st page में देना चाहिए, अगर आपको यह सब पता नहीं है तो आप कितना भी मेहनत कर लो, आपका अच्छा से अच्छा Result नहीं आने वाला हैं क्योंकी बहुत सारे student को कॉपी लिखना नहीं आता है, वो पूरी दिन-रात मेहनत करते हैं, 18 से 20 घंटा पढ़ते हैं, पूरी साल-भर मेहनत करते है लेकिन एग्जाम के कॉपी में गलती करने की वजह से उसका रिजल्ट अच्छी तरह से नहीं बन पाता है।
• परीक्षा में कॉपी कैसे लिखे ?
• परीक्षा में क्या गलती ना करें ?
• Handwritting खराब है तो क्या करें ?
• परीक्षा की कॉपी कैसे लिखें कि एग्जामिनर खुश होकर 15 से 20 नंबर फ्री में दें
• कॉपी में कोई शब्द गलती हो जाए तो काट-कूट करे कि ना करें ?
• कोई क्वेश्चन आधा याद है, तो क्या करें ?
• कोई क्वेश्चन बिलकूल भी याद ना है, तो क्या करे?
2025 Board Exam में इन गलतियों से बचें और फुल मार्क्स पाएं : Overview
Post Name | 2025 Board Exam में इन गलतियों से बचें और फुल मार्क्स पाएं |
Post Type | Board Exam me Students ki galti |
Board | All Board |
Category | Exam Tips |
• परीक्षा में कॉपी कैसे लिखे ?
सबसे पहले copy में.
• अपना नाम
• रोल कोड
• रोल नंबर
• रजिस्ट्रेशन नंबर
• कॉपी नंबर
• क्वेश्चन पेपर नंबर
• ओएमआर नंबर
• सिग्नेचर
ये सभी जानकारी अच्छे से भरे, इसमें कोई गलती नहीं होनी चाहिए और कोई भी कॉलम छूटना नहीं चाहिए।
• परीक्षा में क्या गलती ना करें ?
परीक्षा में कॉपी लिखने टाइम कॉपी के शुरुआती 1 से 2-3 पेज अच्छी तरह से लिखें उसमें ज्यादा कट-क्रॉस ना करें। क्योंकि यह गलती अक्सर विद्यार्थी करके आते हैं जैसे ही कॉपी मिलते हैं वह जल्दी-जल्दी में शुरू के पेज में कट-क्रॉस करके कॉपी खराब कर लेते हैं और जब एग्जामिनर कॉपी चेक करते हैं तो उनको लगता है कि यह बच्चा शुरूआत के पेज में गलती किया है तो बाकी के पेज में भी गलती किया होगा और फिर आपकी कॉपी पर एग्जामिनर का मूड ऑफ हो जाता है इंप्रेशन नेगेटिव जाता है जिसके वजह से वह आपके कॉपी पर नंबर कट करने लगते हैं।
• Handwritting खराब है तो क्या करें ?
अगर आपका हैंडराइटिंग खराब है और चाहते हैं हैंडराइटिंग पर नंबर नहीं कट हुए तो इसके लिए आप एग्जाम की कॉपी में प्रत्येक शब्द को थोड़ा दूरी (गैप / स्पेस) बना कर लिखेंगे। इससे आपका हैंडराइटिंग अच्छा दिखएंगे और इस तरह से लिखने पर आपकी हैंडराइटिंग पर नंबर भी नहीं काटेंगे। टॉपर भी यही तरीका अपनाता है। क्योंकि अच्छी हैंडराइटिंग से किसी भी टीचर को इंप्रेस कर सकते हैं जिसके वजह से एग्जाम के पेपर अच्छे नंबर का सकते हैं।
• परीक्षा की कॉपी कैसे लिखें कि एग्जामिनर खुश होकर 15 से 20 नंबर फ्री में दें
क्वेश्चन पेपर में जो जो क्वेश्चन आप जानते हैं सबसे पहले आप इस क्वेश्चन का आंसर दें ऐसा करने से आपका शुरुआत के 1 से 3 पेज खराब नहीं होगा गंदा नहीं होगा कट क्रॉस नहीं होगा क्योंकि आप उसे क्वेश्चन का आंसर अच्छी तरह से जानते रहेंगे और कोशिश करेंगे साफ-साफ लिखने की। पिछले साल एक बच्चे का हैंडराइटिंग उतना भी अच्छा नहीं था लेकिन उन्होंने साफ-साफ लिखा था कट क्रॉस नहीं किया था, प्रत्येक शब्द के बीच उन्होंने थोड़ा दूरी बना बनाकर शब्द को लिखा था जिसके वजह से उनका कॉपी देखने में अच्छा लग रहा था। और हां अगर फिर भी कोई शब्द गलती हो जाए, तो अगर भीड़ में गलती हुई हैं मेरा मतलब ज्यादा शब्दों के बीच में कोई शब्द गलती हुआ है तो उसे कुछ भी नहीं करना है उसमें कट क्रॉस नहीं लगाना है जैसे है वैसे रहने देना है एग्जामिनर पकड़ नहीं पाएंगे कि कौन सा शब्द गलती है, लेकिन अगर ज्यादा शब्दों के शुरुआत में या लास्ट में कोई शब्द गलती हुआ रहे तो आपको इस तरह से कट → लगना ⇐ लगाना है जैसा आप यहां पर देख रहे हैं ज्यादा ओवरराइटिंग नहीं करना है। ओवर राइटिंग करने से मेरा मतलब ज्यादा गिज़-मीज़ करने से कॉपी देखने में खराब लगने लगते हैं और एग्जामिनर का नजर बार-बार इसी पर पड़ेंगे तो इंप्रेशन खराब हो जाएंगे आपके कॉपी पर एग्जामिनर नंबर कट करने लगेंगे। और हां एक ही क्वेश्चन पर अटके ना रहे इससे आपका टाइम बर्बाद होगा, आपको टाइम का भी ध्यान रखना है, नहीं तो पता चलेगा टाइम कम पड़ गया एग्जाम में और उसके बाद आप पछताते रहेंगे।
• कोई क्वेश्चन आधा याद है, तो क्या करें ?
जो क्वेश्चन कैंसर आधा याद है उसका भी आंसर लिखे जितना ज्यादा उतना लिखिए उसके बाद कोशिश कीजिए इस क्वेश्चन से रिलेटेड मिलता-जुलता आंसर लिखने की। जैसे मान लीजिए कोई क्वेश्चन आपको आधा याद है और उस क्वेश्चन का आंसर आपको 50 शब्द में देने के लिए बोला है और आपको 20 शब्द ही याद है तो बाकी के 30 शब्द आप मिल-जुलाकर लिख दीजिए। ऐसा करने से उस क्वेश्चन का नंबर आपको पूरा दिया जाएगा जैसे कि अगर वो क्वेश्चन 3 मार्क्स की है तो आपको 3 में 3 नंबर दिया जाएगा क्योंकि टीचर उतना भी ध्यान से कॉपी चेक नहीं करते हैं वह बस शुरू का थोड़ा दो-तीन लाइन पड़ता है फिर बस वह चेक करके नंबर दे देते हैं
• कोई क्वेश्चन बिलकूल भी याद ना है, तो क्या करे?
किसी भी क्वेश्चन को खाली ना छोड़ना अगर आप किसी भी क्वेश्चन को खाली छोड़ देते हैं तो एग्जामिनर आपको जीरो नंबर देंगे उसको संपर्क लेकिन इससे अच्छा कि आप इस क्वेश्चन से मिलता जुलता रिलेटेड कुछ लिख दीजिए जिससे की एग्जाम में नंबर देने जिससे की एग्जाम मेरे को नंबर देने में बने क्योंकि कहा जाता है जीरो से अच्छा हुआ मतलब टीचर खुद कहता है आपको कि आप खाली पेज न छोड़ा सादा पेज न छोड़ा आप कुछ से कुछ मिला-जुला कर उसे क्वेश्चन से रिलेटेड लिख दीजिए आपको नंबर दिया जाएगा ऐसा टीचर खुद कहता है लेकिन अगर आपको कुछ भी नहीं आता उसे क्वेश्चन से मिलता-जुलता रिलेटेड कुछ भी नहीं आता तो ऐसे में आप मेरे यूट्यूब चैनल Gulshan Maths Study पर आकर कुछ वीडियो देख लीजिये। और हां और हां जितने शब्द में कहा गया है आंसर देने के लिए उतने के आसपास में दें जैसे की कोई कोई क्वेश्चन में लिखा रहता है कि इतने शब्दों में आंसर दें। बहुत सारे बच्चा या गलती करते हैं कि जो मंदसौर लिखते जाता है बहुत सारा पेज लिख देता है एक ही क्वेश्चन के आंसर तीन चार पेज लिख देता है तो आपको यह गलती नहीं करना है क्वेश्चन में जितना शब्द में आंसर बोल रहा है देने के लिए उतना शब्द के आसपास ही बिल्कुल सटीक सटीक सही-सही उत्तर देने की कोशिश करें जैसे की कोई क्वेश्चन रहेगा और बोलेगा आपको 100 से 120 शब्द तक में आंसर देने के लिए, तो आप 100 से 120 शब्द के आसपास ही रहेंगे, अब 150 शब्द हो जाएं तो चलेगा।
नोट :- अगर आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं या आपके मन में कोई सवाल है तो यहाँ कमेंट में बतायें अपनी मन की बात ।