2025 Board Exam: Class 12 Physics और Chemistry के Most Important Question
2025 Board Exam: Class 12 Physics और Chemistry के Most Important Question
इस पोस्ट में क्लास 12 से Physics और Chemistry के मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन लाए हैं जो कि आपके परीक्षा में आने की ज्यादा चांस है इसलिए इसको भी अपनी तैयारी में शामिल कीजिए और 95% मार्क्स से पास होहिये
1. h ऊँचाई के एण्टिना से टी. वी. संकेत अधिकतम दूरी तक प्राप्त किये जा सकते हैं
(a) √(2hR)
(b) h√(2R)
(c) R√(2h)
(d) इनमें से कोई नहीं
2. भू – तरंगों का ध्रुवण होता है
(a) किसी भी दिशा में
(b) 60º के कोण
(c) लंबवत
(d) समानान्तर
3. संचार तंत्र का भाग नहीं है
(a) प्रेषण
(b) संचरण
(c) अभिग्रहण
(d) ऊर्जा
4. प्रकाश के रंग का कारण है
(a) इसकी आवृत्ति
(b) इसका वेग
(c) इसकी कला
(d) इसका आयाम
5. किसी बिंदुवत स्रोत से परिमित दूरी पर तरंगाग्र होता है
(a) गोलाकार
(b) बेलनाकार
(c) समतल
(d) वृत्ताकार
6. 60 W तथा 40 W के दो बल्ब यदि श्रेणीक्रम में जोड़ें जाएँ, तो उनकी सम्मिलित शक्ति होगी
(a) 100 W
(b) 2400 W
(c) 30 वो
(d) 24 W
7. यदि किसी उच्चायी ट्रांसफार्मर के प्राथमिक एवं द्वितीयक में क्रमशः N1 और N2 लपेटे हैं, तो
(a) N1 > N 2
(b) N2 > N1
(c) N1 = N2
(d) N1 = 0
8. ताप बढ़ने से अर्धचालक का विशिष्ट प्रतिरोध
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) शून्य हो जाता है
9. वैद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय स्थिति में विद्युत विभव को व्यंजक होता है
(a) 1/4π epsilon0• p cos Θ/(r ^ 2)
(b) 1/4π epsilon0• p/(r ^ 2)
(c) 1/(4π epsilon0•p/r
(d) शून्य
10. L – R परिपथ का शक्ति गुणांक होता है
(a) R + WL
(b) R/√(R² + W² L²)
(c) R √(R² + W² L²)
(d) (WL)/R
11. प्लांक नियतांक की विमा होती है
(a) ML² T¯¹
(b) ML²T¯²
(c) MLT¯¹
(d) MLT¯²
12. एम्पियर छोटा मात्रक है
(a) शक्ति का
(b) आवेश का
(c) ऊर्जा का
(d) विभवांतर का
13. चुम्बकीय फ्लक्स का S.1. मात्रक होता है
(ए) हेसला
(b) हेनरी
(c) वेबर
(d) जूल-सेकेन्ड
14. डायनेमो का कार्य सिद्धान्त आधारित है
(a) धारा के उष्मीय प्रभाव पर
(b) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
(c) प्रेरित चुम्बकत्व पर
(d) प्रेरित विद्युत पर
15. तप्त तार आमीटर मापता है प्रत्यावर्ती धारा का
(a) उच्चतम मान
(b) औसत मान
(c) मूल माध्य वर्ग धारा
(d) इनमें से कोई नहीं
16. ट्रांसफार्मर का क्रोड बनाने के लिये सबसे उपयुक्त पदार्थ निम्नलिखित में से कौन है-
(a) मुलायम इस्पात
(b) ताँबा
(c) स्टेनलेस स्टील
(d) अलनीको
17. किसी परिपथ में 0.15 में धारा 5.0A से शून्यतक गिरती है। यदि औसत विद्युत वाहक बल 200 V प्रेरित हो तो परिपथ का स्वप्रेरकत्व होगा
(a) 4 H
(b) 3 H
(c) 4 mH
(d) 3 mH
18. चुम्बकीय प्रेरण के समय के साथ बदलने से किसी बिन्दु पर उत्पन्न होता है
(a) गुरुत्वीय क्षेत्र
(b) चुम्बकीय क्षेत्र
c) वैद्युत क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
19. निम्नांकित में महत्तम वेधन क्षमता किसकी होती है ?
(a) x-किरणें
(b) कैथोड किरणें
(c) α-किरणें
(d) γ-किरणें
20. एक गोलीय दर्पण को पानी में डुबा दिया जाता है । इसकी फोकस दूरी
(a) बढ़ जायेगी
(b) घट जायेगी
(c) अचर रहेगी
(d) इनमें से कोई नहीं
21. एक प्रकाश किरण काँच (अपवर्त्तनांक = 5/3 ) से पानी (अपवर्त्तनांक = 4/3) में जा रही है। क्रांतिक कोण होगा
(a) Sin-1 (1/2)
(b) Sin-1 (4/5)
(c) Sin-1 (5/6)
(d) इनमें से कोई नहीं
22. एक वर्ग के तीन सिरों पर समान आवेश रखे गये हैं। यदि q1 और q2 के बीच का बल F12 है और q1 और q3 के बीच का बल F13 है तो F12/F13 क्या होगा ?
(a) 1/2
(b) 2
(c) 1/√2
(d) √2
23. एक उदासीन धात्विक के गोले से जब 10^14 इलेक्ट्रॉन हटाये जाते है, तो गोले पर आवेश हो जाता है।
(a) 16 μc
(b)-16µc
(c) 32µc
(d) -32µc
24. समविभवी पृष्ठ तथा विद्युत बल रेखाओं बीच का कोण है
(a) 0
(b) 180°
(c) 90°
(d) 45°
25. Q आवेश से आवेशित, R त्रिज्या के गोलीय चालक के केन्द्र से बाहर x दुरी पर विभव होता है
(a) (kQ)/R
(b) (kQ)/X
(c) (kQ)/X²
(d) क्षिक
26. एक α-कण को 200V विभवांतर से त्वरित किया जाता है। इसके गतिज ऊर्जा में वृद्धि होगी
(a) 100 ev
(b) शून्य
(c) 400 ev
(d) 800 ev
27. C धारिता के संधारित्र में संग्रहीत ऊर्जा क्या होगी, जबकि उसका विभव व तक बढ़ाया जाय ?
(a) 1/2 CV
(b) 1/2 CV²
(c) CV
(d) 1/2 CV
28. N एक समान गोलीय बंदें जो समान विभव V तक आवेशित है, मिलकर एक बड़ी बूंदें बनाती है। नई बूँद का विभव होगा?
(a) V
(b) V/N
(c) V×N
(d) V×N³
29. एक समान्तर प्लेट संधारत्रि के प्लेटों के बीच विद्युत क्षेत्र 10^5 V/m का विद्युत क्षेत्र है। यदि संधारत्रि के प्लेट पर आवेश 1µC है तो संधारित्र के प्रत्येक प्लेट बल है
(a) 0.5 N
(b) 0.05 N
(c) 0.005 N
(d) इनमें से कोई नहीं
30. चुंबकीय क्षेत्र B में स्थित m चुंबकीय अधर्ण वाले धारा-पाश (Current loop) द्वारा अनुभूत बल-आघूर्ण (tau) का मान होता है ?
(a) vec tau = vec m × vec B
(b) vec tau = vec B × vec m
(c) vec tau = vec m / vec B
(d) vec tau = vec B / vec m
31. चुंबकीय क्षेत्र का मान घुटने से चुंबकीय सूई का आवर्त्तकाल
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
32. निम्नलिखित में से किसका उपयोग पौधा घरों में होता है ?
(a) गामा किरणों का
(b) X-किरणों का
(c) पराबैंगनी किरणों का
(d) अवरक्त किरणों का
33. किसी विद्युत-चुंबकीय तरंग का vec E सदिश X-अक्ष के अनदिश तथा vec H में सदिश Z-अक्ष के अनुदिश है उस तरंग का गति की दिशा होगी
(a) X- अक्ष के अनुदिश
(b) Y- अक्ष के अनुदिश
(c) Z- अक्ष के अनुदिश
(d) किसी भी दिशा में
34. CH3CN के जल अपघटन से निम्नलिखित में कौन प्राप्त होता है?
(a) C2 H6
(b) CH3 CH2 COOH
(c) CH3 COOH
(d) HCOOH
35. अणुसूत्र C3 H9 N के द्वारा निम्नलिखित में किसे व्यक्त किया जाता है ?
(a) प्राइमरी ऐमीन
(b) सेकेण्डरी ऐमीन
(c) टर्शियरी ऐमीन
(d) इनमें से सभी
36. ऐनीलीन की अभिक्रिया सधूम सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ कराने पर निम्नलिखित में कौन बनता है ?
(a) सल्फोनिक अम्ल
(b) सल्फैनिलिक अम्ल
(c) बेंजीन सल्फोनिक अम्ल
(d) बेंजोइक अम्ल
37. प्राइमरी ऐमीन की क्लोरोफॉर्म तथा ऐथेनॉलिक KOH के साथ अभिक्रिया कहलाती है
(a) कार्बिल ऐमीन अभिक्रिया
(b) कोल्बे अभिक्रिया
(c) रीमर तथा टीमैन अभिक्रिया
(d) हॉफमैन अभिक्रिया
38. सुक्रोज का जल अपघटन कहलाता है
(a) साबुनीकरण
(b) जलयोजन
(c) एस्टरीकरण
(d) इनवर्शन
39. ऐमीनो अम्ल में पाया जाने वाला क्रियाशील समूह है
(a) – COOH समूह
(b) – NH2 समूह
(c) – CH3 समूह
(d) (a) तथा (b) दोनों
40. रतौंधी किसकी कमी से होता है?
(a) विटामिन B12
(b) विटामिन A
(c) विटामिन C
(d) विटामिन E
41. निम्नलिखित में कौन साधारणतया शरीर द्वारा नहीं बनाये जाते ?
(a) एंजाइम
(b) विटामिन
(c) प्रोटीन
(d) हार्मोन
42. निम्नलिखित में से कौन बृहत अणु नहीं है ?
(a) डीएनए
(b) स्टार्च
(c) पौल्मीटेट
(d) इन्सुलिन
43. पहला औद्धगिक संश्लेषत रबर है
(a) मेथिल रबर
(b) ब्यूना-N-रबर
(c) ब्यूना-S-रबर
(d) इनमें से कोई नहीं
44. ऑलोन निम्नलिखित में से किसके बहुलक है?
(a) टेट्राफ्लोरो एथीन का
(b) ऐक्रिलोनाइट्राइल का
(c) एथैनोइक अम्ल का
(d) बेंजीन का
45. आरएनए में मौजूद प्यूरीन बेस है
(a) गुएनिन
(b) थाइमिन
(c) साइटोसिन
(d) यूरासिल
46. न्यूक्लिक अम्लों में निम्नलिखित में कौन-सा सही क्रम है ?
(a) भस्म-फॉस्फेट-शर्करा
(b) फॉस्फेट-भस्म-शर्करा
(c) शर्करा-भस्म-फॉस्फेट
(d) भस्म-शर्करा-फॉस्फेट
47. लाल रंग सबसे पहले दिखाई देता है क्योंकि इसका ज्यादा होता है
(a) आवृत्ति
(b) रंगदैर्ध्य
(c) अपवर्तनांक
(d) कला
48. B-ray अधिक चलनेवाला हैं
(a) फोटॉन
(b) प्रोटॉन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) न्यूट्रॉन
49. लाल रंग के लिए कार्बन प्रतिरोध का मान होता है
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
50. m द्रव्यमान तथा V वेग से चलनेवाले कण का तरंगदैर्ध्य होता है
(a) lambda = (mV)/h
(b) lambda = h/(mV)
(c) lambda=h. mV
(d) lambda = (mV)/(h ^ 2)
51. 20cm फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी
(a) 4D
(b) 5D
(c) 3D
(d) 2D
52. 1 amu बराबर होता है
(a) 1.6 ×10 ^ – 27 kg
(b) 1.6 × 10 ^ 27 kg
(c) 1.6 × 10 ^ – 31 kg
(d) 1.6 × 10 ^ – 19 kg
53. आवेश के रैखिक घनत्व का मात्रक होता है
(a) कूलम्ब/मीटर
(b) कूलम्ब/ m ^ 2
(c) न्यूटन/मीटर
(d) कूलम्ब
54. तापक्रम के बढ़ने पर चालक की प्रतिरोधकता
(a) बढ़ती है है
(b) घटती है
(c) नियत रहती है
(d) शून्य हो जाती है
55. दो चालक जिसका प्रतिरोध R है समानातंर क्रम में जोड़ा जाता है संयोजन का कुल प्रतिरोध होगा
(a) R
(b) 2 R
(c) R/2
(d) R × 2
56. शंट एक तार होता है जिसका प्रतिरोध होता है
(a) कम
(b) अधिक
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
57. आवेश एक राशि है-
(a) अदिश
(b) सदिश
(c) अदिश और सदिश दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
58. प्रकाश के व्यतिकरण में संरक्षित रहता है ।
(a) आवेश
(b) संवेग
(c) उर्जा
(d) तरंगदैर्ध्य
59. धारिता का मात्रक होता है
(a) न्यूटन/कूलम्ब
(b) कूलम्ब/वोल्ट
(c) वोल्ट
(d) वोल्ट/मीटर
60. 1 ओम बराबर होता है
(a) 1Volt/1ampere
(b) 1Volt/1coulomb
(c) 1newton/1matre
(d) Ampere
61. DNA तथा RNA में समान भस्म है-
(a) ऐडीनीन, साइटोसीन, यूरासिल
(b) गुएनीन, ऐडीनीन, साइटोसीन
(c) गुएनीन, यूरासिल, थाइमीन
(d) एडीनीन, यूरासिल, गुएनीन
62. PVC का एकलक निम्नलिखित में कौन है?
(a) CH3 – CH = CH2
(b) C6H5 – CH = CH2
(c) CH2 = CH – Cl
(d) CH2 = CH2
63. रबर को सल्फर के साथ गर्म करने की क्रिया को कहते हैं-
(a) गैलवनाइजेशन
(b) बेसमरीकरण
(c) गंधकीकरण
(d) सल्फोनेशन
64. निम्नलिखित में कौन योगशील बहुलक है ?
(a) नायलॉन-6
(b) नायलॉन 6, 6
(c) उच्च घनत्व वाला पॉलीथीन
(d) डैक्रोन
65. ब्यूना-S निम्नलिखित में किसका बहुलक है ?
(a) ब्यूटयडाईन
(b) ब्यूयडाईन एवं स्टाईरीन
(c) स्टाईरीन
(d) ब्यूयडाईन एवं क्लोरोप्रीन
66. निम्न में कौन कृत्रिम मीठा अभिकर्त्ता है ?
(a) सैकरीन
(b) ऐस्पारटेम
(c) सोडियम साइक्लोमेट
(d) इनमें से सभी में होता है ?
67. वेलियम का उपयोग निम्नलिखित में किसके रूप में होता है
(a) ऐंटिबॉयोटिक
(b) ऐनालजेसिक
(c) बेहोशी की दवा
(d) उपशामक
68. रासायनिक रूप में ऐस्प्रीन निम्नलिखित में क्या है ?
(a) मेथिल बेंजोऐट
(b) एथिल सैलिसेलेट
(c) ऐसिटाइल सैलिसिलिक अम्ल
(d) 0-हाइड्रॉक्सी बेंजोइक अम्ल
69. निम्नलिखित में किसका उपयोग ऐंटिसेपटिक के रूप में होता है ?
(a) फिनॉल
(b) बेंजल्डिहाइड
(c) बैजलएमीन
(d) मैलिक एनहाइड्राइड
70. निम्नलिखित में किसमें – C– = 0 समूह उपस्थित है ?
(a) ईथर
(b) ऐल्कोहॉल
(c) कीटोन
(d) ऐमीन