Class 12th Chemistry ke Top 50 Objective jo 2025 Board Exam mein Pakka Aayenge! कक्षा 12 रासायन विज्ञान के टॉप 50 ऑब्जेक्टिव जो 2025 बोर्ड एग्जाम में पक्के आएंगे!
Class 12th Chemistry ke Top 50 Objective jo 2025 Board Exam mein Pakka Aayenge! कक्षा 12 रासायन विज्ञान के टॉप 50 ऑब्जेक्टिव जो 2025 बोर्ड एग्जाम में पक्के आएंगे!
हेलो क्लास 12th स्टूडेंट यहां नीचे रसायन विज्ञान के 50 ऑब्जेक्टिव बताए हैं जो कि आपका बोर्ड एग्जाम में पक्का आएंगे तो जल्दी से आप लोग इनको तैयारी कर लीजिए
1. कैल्शियम फॉर्मेट के शुष्क आसवन से प्राप्त होता है
(a) HCHO
(b) HCOOH
(c) CH3COOH
(d) CH3CHO
2. एंजाइम क्या है?
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) लिपिड
(c) प्रोटीन
(d) इनमें से कोई नहीं
3. सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण किया जाता है
(a) फेन – उत्प्लावन विधि द्वारा
(b) विद्युत विच्छेदन विधि द्वारा
(c) भर्जन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
4. वर्ग 16 के तत्व कहलाते हैं
(a). हैलोजन
(b). कैल्कोजन
(c). संक्रमण तत्व
(d). उत्कृष्ट गैसों
5. विटामिन A कहलाता है
(a). एस्कॉर्बिक अम्ल
(b). रेटिनॉल
(c). कैलसीफेरॉल
(d). टोकोफेरॉल
6. टिंडल प्रभाव पाया जाता है
(a). विलियन में
(b). अवक्षेप में
(c). सॉल में
(d). वाष्पों में
7. हमेशा स्वतंत्र अवस्था में पाए जाने वाला धातु है
(a). सोना
(b). चाँदी
(c). कॉपर
(d). सोडियम
8. लोहे का जंग लगने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है
(a). आयरन कैथोड बनाकर
(b). खारे जल में इसे रखकर
(c). (a) और (b) दोनों
(d). कोई नहीं
9. पॉलिथीन एक बहुलक है
(a). इथेन का
(b). इथीन का
(c). प्रोपीन का
(d). एथाइन का
10. नाइट्रिक अम्ल तैयार किया जाता है
(a). संपर्क विधि
(b). ओस्टवाल्ड विधि
(c). प्रकाश संश्लेषण
(d). हैबर विधि
11. लोहे का मुख्य अयस्क है
(a). मैग्नेटाइट
(b). सिडेराइट
(c). हेमेटाइट
(d). सभी
12. रवादार ठोस है
(a). हीरा
(b). कांच
(c). रबर
(d). इनमें से सभी
13. निम्न में से किस में टिंडल प्रभाव नहीं पाया जाता है
(a). चीनी के घोल
(b). सोने का कोलाइडी घोल
(c). सस्पेंशन
(d). एमल्शन
14. अर्द्धपारगम्य झिल्ली से परासरण क्रिया में निकल पाते हैं
(a). विलय के अणु
(b). विलायक के अणु
(c). जटिल आयन
(d). सरल आयन
15. निम्नलिखित में फिनॉल को पहचाने
16. प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए t½ का मान होता है
(a). 0.632/k
(b). 0.693/k
(c). 0.863/k
(d). 0.10/k
17. पेट में अत्यधिक अम्ल को बनने से रोका जा सकता है
(a). प्रत्यम्ल
(b). पीड़ाहारी
(c). ज्वरनाशी
(d). प्रतिजैविक
18. किस कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग तथा वेग स्थिरांक की इकाई समान होती है
(a). शून्य
(b). प्रथम
(c). द्वितीय
(d). तृतीय
19. हीलियम का मुख्य स्रोत है
(a). हवा
(b). रेडियम
(c). मोनाजाइट
(d). जल
20. किस ग्रुप के तत्वों को संक्रमण तत्व कहा जाता है
(a). p – ब्लॉक
(b). s – ब्लॉक
(c). d- ब्लॉक
(d). f – ब्लॉक
21. वेलियम का प्रयोग निम्नलिखित में किसके रूप में होता है ?
(a). एंटीबायोटिक
(b). एनाल्जेसिक
(c). बेहोशी की दवा
(d). उपशामक
22. निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है?
(a). हीरा
(b). ग्रेफाइट
(c). कांच
(d). साधारण नमक
23. निम्न में कौन लयोफिलिक कोलॉयड है? (a). दूध
(b). गोंद
(c). कुहासा
(d). रक्त
24. ग्लिसरॉल है एक
(a). प्राइमरी अल्कोहल
(b). सेकेंडरी अल्कोहल
(c). टेर्शियरी अल्कोहल
(d). ट्राइहाइड्रिक अल्कोहल
Post Name | Class 12th Chemistry ke Top 50 Objective jo 2025 Board Exam mein Pakka Aayenge! कक्षा 12 रासायन विज्ञान के टॉप 50 ऑब्जेक्टिव जो 2025 बोर्ड एग्जाम में पक्के आएंगे! |
Post Type | 50 Objective |
Class | 12th |
Subject | Chemistry |
25. निम्नलिखित में किस यौगिक में कार्बाॅक्सीलिक समूह उपस्थित नहीं है
(a). मीथेनोइक अम्ल
(b). एथेनोइक अम्ल
(c). पिक्रिक अम्ल
(d). बेंज़ोइक अम्ल
26. निम्नलिखित में किस दोष के कारण क्रिस्टल के घनत्व में कमी होती है
(a). फ्रेंकल दोष
(b). शॉटकी दोष
(c). अंतराकाशी
(d). F – केंद्र
27. मोलरता को व्यक्त किया जाता है
(a). मोल/लीटर में
(b). ग्राम/लीटर में
(c). लीटर/मोल में
(d). मोल/किलोग्राम में
28. निम्न में कौन प्राथमिक सेल नहीं है?
(a). लेक्लॉन्च सेल
(b). गैल्वेनी सेल
(c). मरकरी सेल
(d). लेड संचायक
29. सबसे कम क्वथनांक वाली गैस है
(a). हाइड्रोजन
(b). हीलियम
(c). नाइट्रोजन
(d). आर्गन
30. ब्यूना – S निम्नलिखित में किसका बहुलक है?
(a). ब्यूटाडाईन
(b). ब्यूटाडाईन एवं स्टाईरीन
(c). स्टाईरीन
(d). ब्यूटाडाईन एवं क्लोरोप्रीन
31. प्राइमरी एमीन का क्रियाशील मूलक है
(a) — NH —
(b) — NH₂
(c) NH₃
(d) NH₄+
32. निम्नलिखित में किसमें pπ — dπ बंधन है ?
(a) NO₃¯
(b) CO₃²¯
(c) BO₃²¯
(d) SO₃²¯
33. एक फैराडे विद्युत कितने कूलॉम के बराबर होता है?
(a). 96500
(b). 96500
(c). 96000
(d). 95500
34. निम्नलिखित में कौन पारसीकारक है
(a). साबुन
(b). तेल
(c). NaCl
(d). जल
35. कालामाइन निम्नलिखित में किस धातु का अयस्क है
(a). एल्युमीनियम
(b). लोहा
(c). तांबा
(d). जिंक
36. निम्नलिखित में कौन टेर्शियरी अल्कोहल है?
37. निम्न में कौन सबसे अधिक मीठा शर्करा है?
(a). सुक्रोस
(b). फ्रक्टोस
(c). माल्टोस
(d). लैक्टोस
38. इथेनॉल का समावयवी निम्नलिखित में कौन है ?
(a). मेथेनॉल
(b). डाईमेथील ईथर
(c). ऐसीटोन
(d). डाईएथिल ईथर
39. जो पदार्थ जल का पृष्ठ तनाव कम कर देता है वह कहलाता है
(a). विद्युत–अपघटन
(b). विद्युत–अनपघटन
(c). उत्प्रेरक
(d). पृष्ठसक्रिय कारक
40. किसी भी विलियन की सांद्रता घटने के साथ निम्नलिखित में क्या परिवर्तन होता है ?
(a). मोलर चालकता बढ़ती है
(b). मोलर चालकता घटती है
(c). मोलर चालकता में परिवर्तन नहीं होता है
(d). मोलर चालकता बहुत अधिक घट जाता है
41. विटामिन B12 में निम्नलिखित में कौन उपस्थित रहता है ?
(a). कोबाल्ट
(b). मैग्नेशियम
(c). लोहा
(d). निकेल
42. रबर को सल्फर के साथ गर्म करने की क्रिया को कहते हैं
(a). गैलवनाइजेशन
(b). बेसमरीकरण
(c). गंधकीकरण
(d). सल्फोनेशन
43. मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड में शून्य विभव होता है क्योंकि
(a). हाइड्रोजन अधिक आसानी से ऑक्सीकृत हो सकता है
(b). हाइड्रोजन में केवल एक इलेक्ट्रॉन होता है
(c). इलेक्ट्रोड विभव को शून्य माना जाता है
(d). हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्व होता है
44. रतौंधी किसकी कमी से होता है?
(a). विटामिन B12
(b). विटामिन A
(c). विटामिन C
(d). विटामिन E
45. डाईएथिल ईथर का IUPAC नाम है
(a) मेथॉक्सी मिथेन
(b) एथॉक्सी एथेन
(c) मेथॉक्सी प्रोपेन
(d) एथॉक्सी मीथेन
46. दूध निम्नलिखित में किसका उदाहरण है
(a) पायस
(b) निलंबन
(c) सोल
(d) इनमें से सभी
47. एंजाइम है एक
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) लिपिड
(c) प्रोटीन
(d) इनमें से सभी
48. घनाकार संरचना में पिंड केंद्रित परमाणु की समन्वय संख्या होती है
(a). 4
(b). 6
(c). 8
(d). 9
49. घनाकार क्रिस्टल में ब्रेवेस चालकों की संख्या होती है
(a). 3
(b). 1
(c). 4
(d). 14
50. ज्वर को कम करने के लिए उपयोगी दवा को कहते हैं?
(a). ज्वरनाशी
(b). पीड़ाहारी
(c). प्रत्यम्ल
(d). कोई नहीं
कृपया ध्यान दे :- स्टूडेंट आपको किस सब्जेक्ट पर किस विषय का इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन चाहिए मुझे कमेंट में बताइये