Class 12th Chemistry ke Top 10 Subjective jo 2025 Board Exam mein Pakka Aayenge! कक्षा 12 रासायन विज्ञान के टॉप 10 सब्जेक्टिव जो 2025 बोर्ड एग्जाम में पक्के आएंगे!

Class 12th Chemistry ke Top 10 Subjective jo 2025 Board Exam mein Pakka Aayenge! कक्षा 12 रासायन विज्ञान के टॉप 10 सब्जेक्टिव जो 2025 बोर्ड एग्जाम में पक्के आएंगे!

Class 12th Chemistry ke Top 10 Subjective jo 2025 Board Exam mein Pakka Aayenge! कक्षा 12 रासायन विज्ञान के टॉप 10 सब्जेक्टिव जो 2025 बोर्ड एग्जाम में पक्के आएंगे!

हेलो क्लास 12th स्टूडेंट यहां नीचे रसायन विज्ञान के 10 सब्जेक्टिव बताए हैं जो कि आपका बोर्ड एग्जाम में पक्का आएंगे तो जल्दी से आप लोग इनको तैयारी कर लीजिए 

1. विलियन की मोलरता एवं मोललता में अंतर स्पष्ट करें

मोलरता मोललता
किसी भी विलियन के 1 लीटर में किसी भी घुल्य (Solute) का जितना मोल घुला हुआ रहता है उसे ही उस विलियन का मोलरता (molarity) कहते हैं किसी भी विलियन के 1000 ग्राम (1kg) में घुले घुल्य (solute) के ग्राम अणुओं की संख्या को मोललता (मोलालिटी Molality) कहते हैं 
इसे M से सूचित किया जाता है इसे m या Cm से सूचित किया जाता है 
M = n/v m = (a×1000)/m×b

2. विलियन के अणुसंख्यक गुणधर्म क्या है? इसके प्रकार लिखें 

किसी विलियन का अणुसंख्यक गुणधर्म वह होता है, जो विलियन में उपस्थित विलय के कणों की संख्या पर निर्भर करता है किंतु कणों का आकार, बनावट या रासायनिक प्रकृति पर नहीं.

 विलयन से संबंधित अणुसंख्यक गुणधर्म चार प्रकार के होते हैं —

(a) परासरण दाब (Osmotic Pressure)

(b)  वाष्प दाब का अवनमन या आपेक्षिक अवनमन (Lowering of vapour pressure)

(c) क्वथनांक का उन्नयन ( Elevation of boiling point)

(d) हिमांक का अवनमन (depression of freezing point)

3. परासरणी दाब क्या है? परासरणी दाब संबंधित नियमों को लिखें 

या, परिसारक दाब क्या है? परिसारक दाब के नियमों की व्याख्या करें 

परासरणी दाब :- जब किसी भी विलियन को उसके विलायक से अर्द्धपारगम्य झिल्ली के द्वारा अलग किया जाता है, तो परासरण क्रिया को रोकने के लिए विलियन पर बाहर पर जो न्यूनतम दाब आरोपित करना पड़ता है उसे ही विलियन का परासरण दाब या परिसरक दाब कहते हैं 

परासरणी दाब संबंधित तीन नियम है — 

(a) परासरणी दाब संबंधित प्रथम नियम – स्थिर ताप पर किसी भी द्रव का परिसारक दाब उसके सान्द्र के सीधे समानुपाती होती है.

अर्थात, P ∝ C , स्थिर ताप पर इसे वॉयल वांहॉफ का नियम कहते हैं 

(b) परासरणी दाब संबंधित दूसरा नियम – सान्द्र स्थिर रहने पर किसी भी विलियन का परिसारक दाब उस विलियन के परमताप के सीधे समानुपाती होते हैं

अर्थात, P ∝ T , स्थिर सान्द्र पर इसे चार्ल्स वांहॉफ का नियम कहते हैं

(c) परासरणी दाब संबंधित तीसरा नियम –

  समान ताप एवं परिसारक दाब वाले विलियन के समान आयतन में मोल या अणुओं की संख्या समान होती है 

4. वाष्प दाब का अवनमन से आप क्या समझते हैं? वाष्प दाब संबंधित रॉवल के नियमों को लिखें

वाष्प दाब का अवनमन :- जब किसी भी द्रव या विलायक में किसी भी अवाष्पशील घुल्य (विलय) को मिलाया जाता है, तो वाष्प दाब घट जाता है इस प्रकार विलय को मिलने पर वाष्प दाब में जो कमी होता है, उसे ही वाष्प दाब का अवनमन कहा जाता है.

   किसी विलियन के वाष्प दाब का अवनमन और द्रव या विलायक के वाष्प दाब के अनुपात को आपेक्षिक आवनमन कहा जाता है 

 

5. क्वथनांक का उन्नयन से आप क्या समझते हैं? क्वथनांक का उन्नयन सबंधित रॉवल का नियमों को लिखें 

 क्वथनांक का उन्नयन :- जब किसी भी द्रव या विलायक में (liquid या solution ) में किसी भी अवाष्पशील घुल्य (विलय) को मिलाया जाता है, तो प्राप्त विलियन का क्वथनांक बढ़ जाता है इस प्रकार से क्वथनांक में जो वृद्धि होती है, उसी को क्वथनांक का उन्नयन कहा जाता है.

 

क्वथनांक का उन्नयन सबंधित रॉवल का नियमों — 

(a) क्वथनांक का उन्नयन सबंधित रॉवल का प्रथम नियम — किसी घोल के क्वथनांक का उन्नयन घुल्य के सान्द्र (मोललता) के समानुपाती होता है

(a) क्वथनांक का उन्नयन सबंधित रॉवल का दूसरा नियम — यदि विभिन्न पदार्थों के समआणविक मात्राओं को एक ही घोलक (विलायक) के निश्चित मात्रा में अलग-अलग घुलाया जाए, तो उनके प्रत्येक घोल के क्वथनांक का उन्नयन समान होता है. 

6. हिमांक का अवनमन से आप क्या समझते हैं? हिमांक का अवनमन सबंधित रॉवल का नियमों को लिखें 

हिमांक का अवनमन :- जब किसी भी द्रव या विलायक में किसी भी अवाष्पशील घुल्य (विलय) को मिलाया जाता है, तो प्राप्त विलियन हिमांक बिंदु ( freezing point ) घट जाता है. इस प्रकार हिमांक बिंदु मे जो कमी होती है, उसे ही हिमांक का अवनमन कहते हैं

 

हिमांक का अवनमन सबंधित रॉवल का नियमो—

(a) हिमांक अवनमन सबंधित रॉवल का प्रथम नियम —  किसी घोल (विलियन) के हिमांक के अवनमन का मान घुल्य के सांद्र (मोललता) के समानुपाती होता है 

(b) हिमांक अवनमन सबंधित रॉवल का दूसरा नियम — 

 यदि विभिन्न पदार्थों के समान मात्रा को एक ही घोलक ( विलायक) के निश्चित मात्रा में अलग-अलग घुलाई जाए तो सभी घोल ( विलियन ) के लिए हिमांक के अवनमन का मान समान होता है 

 

7. हेनरी का नियम से आप क्या समझते हैं? हेनरी का नियम का अनुप्रयोग लिखें 

हेनरी का नियम :- किसी गैस की द्रव में विलियता का अध्ययन हेनरी ने किया था इन्होंने इससे संबंधित जो नियम का प्रतिपादन किया उसे ही हेनरी का नियम कहा जाता है इसके अनुसार→स्थिर ताप पर किसी भी द्रव में घुलने वाले गैस विलयन के आंशिक दाब के समानुपाती होती है

अर्थात,  P ∝ X 

 

हेनरी का नियम का अनुप्रयोग—

(a) सोडा वाटर तथा कोल्डड्रिंक में CO2 की विलयता में वृद्धि करने के लिए बोतल को अधिक दाब पर शील करना

(b) गहरे समुद्र में गोता लगाने वाले जब ऊपर आते हैं, तो दाब घटना पर उन्हें दर्द महसूस होने लगता है, दर्द को कम करने के लिए O2 के साथ हीलियम (He) मिलाकर सांस लेने को कहा जाता है

(c) फेफड़ों में, जहां हवा में वर्तमान O2 का आंशिक दाब अधिक होता है, हिमोग्लोबिन O2 से संयोग कर ऑक्सीहीमोग्लोबिन बनाता है, और उत्तकों में O2 का आंशिक दाब कम होता है, जिससे O2 उत्सर्जित होता है. इसका उपयोग कोशिकीय गति में होता है

8. वांट हॉफ गुणांक ( Vant’s Haff Factor ) की व्याख्या करें 

कोई भी विलय के कण विलियन में कितना टूटता है, या कितना जूटता है इसे वांट हॉफ गुणांक की सहायता से ज्ञात किया जाता है

इसे निम्न प्रकार से परिभाषित करते हैं 

 किसी भी अनुसंख्यक गुणधर्म का प्रायौगिक मान एवं सैद्धांतिक मान के अनुपात को वांट हॉफ गुणांक कहते हैं, इसे i से सूचित किया जाता है 

वांट हॉफ गुणांक ( i ) =

प्रायौगिक अनुसंख्यक गुणधर्म / सैद्धांतिक अनुसंख्यक गुणधर्म

9. आदर्श विलियन से आप क्या समझते हैं? आदर्श विलियन कहलाने के लिए शर्तों को लिखें 

 वह विलियन जो रॉवल ( रॉल्ट ) नियम का पालन करता हो, आदर्श विलयन कहलाता हैं 

आदर्श विलियन कहलाने के लिए शर्तों —

(a). विलयन के अवयवों के अणुओं के बीच अंत:क्रिया नहीं होनी चाहिए 

(b). आदर्श विलियन योग नियम का पालन करता है 

(c). आदर्श विलयन के लिए मिश्रण का आयतन परिवर्तन नहीं होता है

(d). आदर्श विलयन के बनने में ऊष्मा परिवर्तन नहीं होता है 

(v). आदर्श विलयन की सक्रियता उसके मोल प्रभाज के बराबर होनी चाहिए 

10. आदर्श एवं अनादर्श विलयन में अंतर स्पष्ट करें 

आदर्श विलियन  अनादर्श विलियन 
वह विलियन जो रॉवल ( रॉल्ट ) नियम का पालन करता हो वह विलियन जो रॉवल ( रॉल्ट ) नियम का पालन नहीं करता हो

 

THE END

कृपया ध्यान दे :- स्टूडेंट आपको किस सब्जेक्ट पर, किस विषय पर इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन चाहिए मुझे कमेंट में बताइये 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

About the Author

मेरा नाम गुलशन शर्मा है, और मैं पिछले 5 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। मेरा उद्देश्य है छात्रों की परीक्षा तैयारी को आसान और प्रभावी बनाना, ताकि वो अच्छा रिजल्ट बना सके और फेल होने से बच सके. विशेषज्ञता: मैं गणित और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में विशेषज्ञ हूँ। मेरी वेबसाइट gulshanmathstudy.com पर मैं छात्रों को पढ़ाई आसान बनाने के लिए टिप्स, महत्वपूर्ण प्रश्न और अच्छी तैयारी की प्लान बताता हूं कांटेक्ट करें: ईमेल: gshort053@gmail.com Youtube : Gulshan Math Study

Written by: Gulshan Math Study