Maths me 95+ score karne ka secret plan! | गणित में 95+ स्कोर करने का सीक्रेट प्लान!
क्या आपको गणित पेपर मुश्किल लगती है? यदि हाँ! तो घबराएं नहीं, आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं. अगर गणित में बार-बार गलतियां होती हैं या कुछ प्रश्न समझ में नहीं आते, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। गणित को आसान बनाने का तरीका लाये हैं, फॉर्मूलों को याद रखने का तरीका लाये हैं , और मुश्किल प्रश्नों को हल करने का तरीका लेकर आएं हैं। इस आर्टिकल पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि गणित के कठिन ( हार्ड /भारी) यानि मुश्किल चैप्टर कैसे समझेंगे, बार-बार होने वाली गलतियों को कैसे ठीक करेंगे। यह आर्टिकल आपकी गणित की तैयारी को और भी मजबूत बना देगा। नमस्कार मेरे प्रिय विद्यार्थियों मैं गुलशन शर्मा और स्वागत है आप सभी का gulshan math study. com पर. तो चलिए शुरू करते हैं आप बस 5 मिनट इस आर्टिकल पर टाइम दीजिये और अच्छे से पढ़कर समझ लीजिए.
Maths me 95+ score karne ka secret plan! | गणित में 95+ स्कोर करने का सीक्रेट प्लान! : Overview
Post Name | Maths me 95+ score karne ka secret plan! | गणित में 95+ स्कोर करने का सीक्रेट प्लान! |
Post Type | Educational Blog |
Board Name | Sabhi Board ke liye hai (all board ) |
Object (उद्देश्य) | Students ko Math me 95+ marks lane me sahayta karna |
Category | Study Tips |
गणित के हार्ड (भारी) चैप्टर को आसानी से कैसे समझें?
गणित के हार्ड (कठिन) चैप्टर को समझने के लिए उन चैप्टर के उदाहरण को ध्यान से देखें और और उन्हें समझने की कोशिश करें. क्युकी उदाहरण में हल किया हुआ रहता है और किस जगह पर कौन से फार्मूला लागू होता है वो भी दिए रहते हैं इसीलिए उदाहरण से आप बेसिक मजबूत कीजिये. मैं भी यही करता था, मैथ के चैप्टर में जाने से पहले उनके उदाहरण में जो क्वेश्चन हल किया हुआ रहता है उसको ध्यान से देखकर उसी के जैसे नकल करके समझने की प्रयास करते हैं. और क्वेश्चन में जो फार्मूला अप्लाई होता था लागू होता था उसको कॉपी में लिख-लिख कर याद करते थे और फिर चैप्टर में जाते थे, प्रश्नावली में जाते थे और वहां पर एक-एक क्वेश्चन उदाहरण से मैच कर करके सॉल्व करते थे खुद से. तो इससे मेरा प्रेक्टिस अच्छा होता था और भूलते भी नहीं थे उदाहरण को देखकर समझने से आपका बेसिक मजबूत हो जाता है.
गणित में 95+ स्कोर कैसे करें?
अगर आपको सच में 95% स्कोर करना है तो आप गणित की एक बार सिलेबस को देख लीजिए और ध्यान दीजिए कि कौन से चैप्टर से ज्यादा मार्क के क्वेश्चन पूछे जाते हैं जैसे अगर हम 12th गणित की बात करें तो उसमें मैट्रिक्स हो गया, differentiation हो गया इंटीग्रेशन हो गया, वेक्टर अलजेब्रा हो गया, यह सब चैप्टर से ज्यादा मार्क के क्वेश्चन पूछे जाते हैं. और अगर 10th गणित की बात करें तो त्रिकोणमितिय, ज्यामिति, क्षेत्रमिति यह सब चैप्टर से ज्यादा मार्क के क्वेश्चन पूछे जाते हैं. हर विषय से ज्यादा गणित को टाइम दें और इन्हें रिवीज़न भी करें, जो चैप्टर कठिन लगे हार्ड लगे तो उनके लिए कोई ट्रिक सीख लें. अगर आप कोई सवाल हल कर रहे हैं लेकिन वह गलत हो रहे हैं तो उन्हें छोड़े नहीं बल्कि उन्हें बार-बार हल करें. याद रखिए गणित को आप जितने ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतने ज्यादा आपका मजबूत होगा और आप लोग NCERT बुक को भी कंप्लीट कर लें.
गणित में बार-बार होने वाली गलतियां और उन्हें कैसे ठीक करें?
अक्सर छोटी-छोटी गलतियां जो गणित में हर बच्चे कर देते हैं जिसके वजह से उसका मार्क्स में गिरावट आते हैं, कॉपी जाँच में नंबर कट हो जाते हैं. कई बार ऐसे होते हैं कि स्टूडेंट जल्दी-जल्दी सॉल्व करने में कैलकुलेशन में माइनस प्लस में मिस्टेक कर लेते हैं जिसके वजह से उनका सारा मेहनत पर पानी फेर जाता है क्युकी आंसर भी गलत आया हुआ रहता है और ये गलती स्टूडेंट को पता भी नहीं चलता की मैंने गलती कहाँ किया है जिसके वजह से नंबर कम आता है, कई बार स्टूडेंट गलत सूत्र लगा बैठते हैं और कोई-कोई स्टूडेंट सूत्र लगाने के बाद भी वहां पर सूत्र को मेंशन नहीं करते हैं सूत्र को साइड में नहीं लिखते हैं जिसके वजह से टीचर नंबर कट कर लेते हैं. और कोई कोई स्टूडेंट कैलकुलेशन को शॉर्टकट में करके जैसे-तैसे निकल जाते हैं और आंसर तक पहुँच जाते हैं. तो यह था छोटी-छोटी गलतियां जो हर बच्चे कर जाते हैं.
गणित में प्रश्नों को सही तरीके से कैसे हल करें?
गणित में प्रश्नों को सही तरीके से हल करने के लिए आप प्रश्न को दो बार पढ़ें या तीन बार पढ़ें और समझें कि पूछ क्या रहा है प्रश्न में. क्योंकि कुछ छात्र ऐसे होते हैं जो गणित के सवाल को उतना अच्छे से ध्यान से नहीं पढ़ते हैं और हल करने लगते हैं जिसके वजह से वह गलत कर बैठते हैं. सही तरीके से आप हल तभी कर सकते हैं जब आपको उस क्वेश्चन के फार्मूला अच्छे से याद हो, तो फार्मूला याद करने के लिए आप कॉपी में दो-तीन बार फार्मूला को लिख लिखकर याद करें और कोई भी स्टेप शॉर्टकट ना करें क्योंकि शॉर्टकट करेंगे तो गलतियां होने की ज्यादा चांस बढ़ जाते हैं इसलिए एक्सप्लेन करें डिटेल से एक्सप्लेन करते जाएं शॉर्टकट ना करें. साफ-साफ लिखें एकदम अच्छे से साफ-सुथरा लिखे और डायग्राम चित्र को अच्छे से स्केल से साफ-साफ बनाएं ताकि कॉपी जांच करने वाले टीचर को पूरे नंबर देने में बने.
गणित में जो प्रश्न नहीं आये तो क्या करें?
गणित में जो प्रश्न नहीं आए तो क्या करेंगे वह भी बता रहे हैं लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि प्रश्न पेपर में बहुत सारे प्रश्न रहेंगे अब उनमें से जो-जो प्रश्न का आंसर आप जानते रहेंगे अच्छे से सबसे पहले उनका जवाब दे देना है उन्हें हल कर देना है. अब बात करते हैं जो प्रश्न का हल नहीं जानते हैं तो उनको हल कैसे करेंगे आप लोग? तो आप क्वेश्चन को ध्यान से पढ़ेंगे और एक बार क्वेश्चन को ही आंसर शीट में थोड़ा अच्छे से लिख देंगे और क्वेश्चन में जो-जो दिया है उसको भी आंसरशीट पर लिख देंगे और अगर क्वेश्चन से चित्र बन रहा है, डायग्राम बन रहा है तो डायग्राम को भी बना देंगे आंसर शीट पर.क्वेश्चन में जिसका मान जितना दिया है डायग्राम में उन्हें अच्छे मेंशन कर देंगे ऐसा करने से आपको उस प्रश्न के आधा नंबर मिल जाएंगे जैसे वह प्रश्न 2 मार्क्स के हैं तो आपको 1 मार्क्स दिए जाएंगे कॉपी चेकिंग के दौरान.
नोट :- अगर आपलोग गणित में फेल होने से बचना चाहते हैं, आपको गणित में कुछ भी नहीं आता. चाहते हैं फेल होने से बचना तो आपलोग मेरे यूट्यूब चैनल पर आएं Gulshan Math Study मेरे चैनल का नाम है और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो यहां पर कमेंट करके बताएं अपने मन की बात.