Question ka answer nahi pata? : परीक्षा में कुछ नहीं आये तो क्या लिखें? जानिए आसान तरीके!
Question ka answer nahi pata? : परीक्षा में कुछ नहीं आये तो क्या लिखें? जानिए आसान तरीके!
अगर आपको परीक्षा के क्वेश्चन पेपर में कुछ नहीं आए तो क्या लिखेंगे? कैसे पास करेंगे? कैसे फेल होने से बचेंगे? अब चाहे वह क्वेश्चन पेपर सामाजिक विज्ञान का हो या विज्ञान का हो या इंग्लिश का हो इत्यादि. कोई भी सब्जेक्ट का पेपर क्यों ना हो, आपको परीक्षा में उस पेपर में कुछ भी नहीं आता या उस पेपर के कोई क्वेश्चन का आंसर नहीं आता तो कैसे आपलोग उसका आंसर लिखेंगे. इस आर्टिकल पोस्ट में बताएं हैं, आप बस 5 मिनट टाइम देकर अच्छे से पढ़कर समझ लीजिये पूरी जानकारी को. नमस्कार मेरे प्यारे साथियों मेरा नाम गुलशन शर्मा है आपसभी तो मुझे जानते ही होगें. तो चलिए आगे बढ़ते हैं
Question ka answer nahi pata? : परीक्षा में कुछ नहीं आये तो क्या लिखें? जानिए आसान तरीके! Overview
Post Name | Pariksha ke Paper me Question ka answer nahi pata to kya likhen? |
Post Type | Jab koi Question ka Answer nhin aaye to ye likhne par marks milte hain |
Board | All Board |
Object (उद्देश्य) | Students ko fail hone se bachana |
Important Points | sada page khali page chhorkar naa aayen |
Category | Exam Tips |
हम यहां पर कुछ क्वेश्चन पेपर लेकर कुछ क्वेश्चन को उदाहरण के साथ समझाएंगे जैसे :-
Science Paper ke Question ka answer nahi pata To Ye likhen
मान लीजिए आपको साइंस (विज्ञान) के क्वेश्चन पेपर में कुछ नहीं आता. तो आप लोग क्या लिखेंगे? कैसे फेल होने से बचेंगे? समझिए यहां पर. मान लीजिए आपके परीक्षा के क्वेश्चन पेपर में विद्युत मोटर का क्या सिद्धांत है? पूछा गया है लेकिन आपको इसका आंसर कुछ भी नहीं आता है तो क्या लिखेंगे. सुनिए ध्यान से सबसे पहले तो आप लोग विद्युत मोटर रिलेटेड अपने क्वेश्चन पेपर के ऑब्जेक्टिव में आ जाना है और खोजना है. अगर विद्युत मोटर रिलेटेड कोई क्वेश्चन मिल जाए तो उसका आंसर आप लोग इसके जगह पर दे सकते हैं. लेकिन अगर ऑब्जेक्टिव में विद्युत मोटर का क्या सिद्धांत है इससे रिलेटेड ऑब्जेक्टिव में नहीं मिला तब आपलोग को विद्युत मोटर का क्या सिद्धांत है यह जिस चैप्टर से पूछा गया है उस चैप्टर से कोई क्वेश्चन का आंसर याद है तो लिख देना है जो रिलेट करता हो इस क्वेश्चन से जैसे :- विद्युत मोटर का क्या सिद्धांत है इससे मिलता जुलता क्या हो सकता है? विद्युत मोटर का कार्य हो सकता है, विद्युत मोटर की परिभाषा हो सकता है, विद्युत जनित्र का कार्य हो सकता है, विद्युत जनित्र की परिभाषा हो सकता है, विद्युत मोटर के चैप्टर से जो भी क्वेश्चन आपको याद हो उस क्वेश्चन का आंसर लिख देना है, जैसे कि एक और उदाहरण देकर आपको हम समझते हैं मान लीजिए आपके परीक्षा के क्वेश्चन पेपर में पूछा गया है की दृष्टि दोष क्या है? यह कितने प्रकार के होते हैं? इनका निवारण कैसे किया जाता है? और यह क्वेश्चन 5 मार्क्स के है लेकिन आपको इस क्वेश्चन का सही आंसर नहीं पता है. तो आप लोग इस क्वेश्चन से संबंधित आंसर लिख दीजिएगा जैसे यहां पर हम लिखकर दिखाते हैं
उत्तर :- निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए अवतल लेंस का व्यवहार होता है, मानव नेत्र में उत्तर प्रकार का लेंस पाया जाता है, अवतल लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है तथा उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस भी कहा जाता है. तो यहां पर देखिए आपलोग हमें भी इस क्वेश्चन का सही आंसर नहीं पता था लेकिन फिर भी मिलता-जुलता रिलेटेड लिख दिया तो एग्जामिनर इस पर नंबर देगा. इसी तरह आप भी जो क्वेश्चन का आंसर नहीं जानते रहेंगे तो मेरे जैसा मिला-जुला के लिखिएगा.
Social Science Paper ke Question ka answer nahi pata To Ye likhen
मान लीजिए आपको सोशल साइंस (सामाजिक विज्ञान) के क्वेश्चन पेपर में कुछ नहीं आता. तो आप लोग क्या लिखेंगे? कैसे फेल होने से बचेंगे? समझिए यहां पर. उदाहरण नंबर वन मान लीजिए आपके परीक्षा के क्वेश्चन पेपर में “असहयोग आंदोलन प्रथम जन आंदोलन था.” टिप्पणी करें पूछा गया है लेकिन आपको इसका आंसर कुछ भी नहीं आता है तो क्या लिखेंगे. सुनिए ध्यान से सबसे पहले तो आप लोग अपने क्वेश्चन पेपर के ऑब्जेक्टिव में आ जाना है और असहयोग आंदोलन रिलेटेड खोजना है. अगर असहयोग आंदोलन रिलेटेड कोई क्वेश्चन मिल जाए तो उसका आंसर आपलोग उस क्वेश्चन के जगह पर दे सकते हैं. लेकिन अगर ऑब्जेक्टिव में नहीं मिला. तब आपलोग को “असहयोग आंदोलन प्रथम जन आंदोलन था.” टिप्पणी करें यह जिस चैप्टर से पूछा गया है उस चैप्टर से कोई क्वेश्चन का आंसर याद है तो लिख देना है जो रिलेट करता हो इस क्वेश्चन से जैसे :- सविनय अवज्ञा आंदोलन हो सकता है, चिपको आंदोलन हो सकता है, बिहार के किसान आंदोलन हो सकता है, उत्तरप्रदेश के किसान आंदोलन हो सकता है, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन हो सकता है, सूचना अधिकार आंदोलन हो सकता है, यूनानी स्वतंत्रता आंदोलन हो सकता है, मेरा मतलब जो भी आंदोलन आपको याद है उसका आंसर लिख देना है. उदाहरण नंबर टू मान लीजिए आपके परीक्षा के सामाजिक विज्ञान क्वेश्चन पेपर में राजनितिक दल से आप क्या समझते हैं? पूछा गया है लेकिन आपको इसका आंसर कुछ भी नहीं आता है तो क्या लिखेंगे. सुनिए ध्यान से सबसे पहले तो आप लोग अपने क्वेश्चन पेपर के ऑब्जेक्टिव में आ जाना है और राजनीतिक दल रिलेटेड खोजना है. अगर असहयोग राजनितिक दल रिलेटेड कोई क्वेश्चन मिल जाए तो उसका आंसर आपलोग को उस क्वेश्चन के जगह पर दे देना है. लेकिन अगर ऑब्जेक्टिव में नहीं मिला. तब आपलोग को राजनितिका दल से आप क्या समझते हैं? यह जिस चैप्टर से पूछा गया है उस चैप्टर से जो क्वेश्चन का आंसर याद है तो लिख देना है जो रिलेट करता हो इस क्वेश्चन से. राजनितिक दल से सम्बंधित जैसे :- (a) राजनीतिक दल को मान्यता कौन प्रदान करता है? (b) भारत के दो प्रमुख राजनीतिक दलों के नाम लिखें (c) लोकतंत्र में बहुत दलीय व्यवस्था से क्या तात्पर्य है? (d) गठबंधन सरकार किसे कहते हैं? (e) राष्ट्रीय दल को परिभाषित करें (f) राजनीतिक दलों के कई तीन गुण को लिखें (g) राजनीतिक दलों की जरूरत क्यों होती है तीन कारण लिखें (h) राजनीतिक दल लोकतंत्र में क्यों आवश्यक है, इत्यादि. आपको अपने क्वेश्चन से सम्बंधित जो भी क्वेश्चन का आंसर याद हो उसे लिख देना है लेकिन सादा पेज – खाली पेज नहीं छोड़ना है. परीक्षा में आपलोग मेरे दो बात याद रखेंगे (1) कहा जाता है जीरो से अच्छा वन. मतलब आपको जो क्वेश्चन का आंसर कुछ भी नहीं पता, तो अगर आप लोग उसको छोड़ देते हैं तो आपको जीरो नंबर मिलेंगे लेकिन कुछ ना कुछ आंसर देकर आते हैं तो आपको जीरो से अच्छा नंबर मिलेंगे. (2) कहां जाता है भागते चोर की लंगोटी खींच कर रख लेना चाहिए. मतलब यह की भागते क्वेश्चन यानी छूटते क्वेश्चन की कुछ न कुछ आंसर देकर आना चाहिए.
Biology Paper ke Question ka answer nahi pata To Ye likhen
मान लीजिए आपको बायोलॉजी पेपर (जीवविज्ञान) के क्वेश्चन पेपर में कुछ नहीं आता. तो आप लोग क्या लिखेंगे? कैसे फेल होने से बचेंगे? समझिए यहां पर. मान लीजिए आपके परीक्षा के क्वेश्चन पेपर में डीएनए बहुरुपता से आप क्या समझते हैं? पूछा गया है लेकिन आपको इसका आंसर कुछ भी नहीं आता है तो क्या लिखेंगे? कोशिश कीजियेगा डीएनए बहुरुपता रिलेटेड क्वेश्चन का आंसर लिखने की, जैसे यहाँ पर हम आपको लिखकर दिखा रहा हैं देखिये :-
डीएनए (DNA) बहुरूपता :- डीएनए बहूरूपता वह है जो डीएनए में हाइड्रोजन बंधन पूरक चारों के मध्य में पाया जाता है और विशिष्ट स्थलों पर डीएनए को काटने वाले एंजाइम को प्रतिबंधन एंडोन्यूक्लियेज कहा जाता है. तो यहां पर देखिए आपलोग मैं डीएनए बहरूपता का सही-सही आंसर नहीं जानता था लेकिन फिर भी मिलता-जुलता रिलेटेड लिख दिया तो टीचर इस पर नंबर देगा. इसी तरह आप भी जो क्वेश्चन का आंसर नहीं जानते रहेंगे तो मेरे जैसा मिला-जुला के लिखिएगा.
Physics Paper ke Question ka answer nahi pata To Ye likhen
अब एक फिजिक्स का क्वेश्चन पेपर लेकर आपको अच्छे से समझाते हैं मान लीजिए आपके क्वेश्चन पेपर में विद्युत चुंबकीय तरंग क्या है? पूछा गया है. और आप इस क्वेश्चन का आंसर नहीं जानते हैं तो कैसे लिखेंगे सीखिए
विद्युत चुंबकीय तरंग :- प्रकाश तरंगें, X – किरणे एवं ध्वनि तरंगें ये सभी विद्युत चुंबकीय तरंग है लेकिन अवरक्त किरणे विद्युत चुंबकीय तरंग नहीं है, c = 1/√μο∈ο निर्वाात में विद्युत-चुंबकीय तरंग की चाल के लिए सही है, विद्युत चुंबकीय तरंगों की प्रकृति अनुप्रस्थ होती है, तो देखिए इस क्वेश्चन का सही-सही आंसर मैं भी नहीं जानता था लेकिन इसी क्वेश्चन से संबंधित मिला-जुला कर लिख दिये तो अब नंबर ( मार्क्स ) मुझे मिल जाएंगे. तो इसी तरह आप सभी भी जो क्वेश्चन का आंसर नहीं जानते रहेंगे तो अपने क्वेश्चन से संबंधित मिला-जुला कर लिख दीजिएगा लेकिन सादा पेज खाली पेज नहीं छोड़ेगा.
नोट :- आपको किस विषय में फेल होने से डर लगता है मुझे कमेंट में बताइए अपने मन की बात, मैं गुलशन शर्मा आपके लिए सॉल्यूशन लाऊंगा, धन्यवाद!