400+ marks ka secret formula sirf 20 din me! 20 दिन में 400 नंबर लाने का फुल प्रूफ प्लान!
400+ marks ka secret formula sirf 20 din me! 20 दिन में 400 नंबर लाने का फुल प्रूफ प्लान!
अगर आप अभी तक कुछ भी नहीं पढ़े हैं और चाहते हैं 400+ नंबर लाना तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, 20 दिन पढ़कर 400+ नंबर लाने की गारंटी!
स्टूडेंट अगर आपको भी 20 दिन पढ़कर 400+ मार्क्स लाना है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है
अगर आपका भी मार्च अप्रैल मई जून जुलाई अगस्त सितंबर अक्टूबर नवंबर दिसंबर देखते-देखते निकल गया तो घबराएं नहीं, आज हम आपको बहुत आसान तरीके से बताएंगे मात्र 20 दिन पढ़कर 400+ नंबर लाने का पूरा प्रोसेस देखिए मौका सबको मिलता है 400+ नंबर लाने की लेकिन आज आपको मौका मिला है इसलिए आप 5 मिनट टाइम निकालकर इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और आसानी से 400+ नंबर हासिल करें 400+ marks ka secret formula sirf 20 din me!
Post Name | 400+ marks ka secret formula sirf 20 din me! |
Post Type | 400+ Marks Tips |
Board Name | All Board |
Category | Study Tips |
टॉपर क्या करते हैं कैसे बनते हैं
देखिए जो आपके पास किताब रहता है वही टॉपर के पास किताब रहता है, जो आपके पास कॉपी रहता है वही टॉपर के पास कॉपी रहता है, जो आपका टीचर होता है वही टॉपर का भी टीचर होता है, 2 हाथ-पैर आपके पास है तो 2 हाथ-पैर टॉपर के पास रहता है परीक्षा में जो क्वेश्चन पेपर आपको दिया जाता है वही क्वेश्चन पेपर टॉपर को भी दिया जाता है बस आपमें और टॉपर में फर्क इतना है की वह रोज कंसिस्टेंसी से मेहनत ( पढता ) है
तो सर हम क्या करें? हमेशा बुक लेकर बैठे हैं खेलने, घूमने एकदम बंद कर दें? नहीं! आपको खेलना घूमने भी है लेकिन लिमिट में रहकर, देखिए अभी एग्जाम काफि करीब आ गया है इसलिए अभी ज्यादा से ज्यादा टाइम पढ़ाई पर देना है अगर आपको 20 दिन में अच्छे नंबर लाना है तो आप लोग मेरा बात मानिए आप लोग 24 घंटे में से 13, 14 घंटा तक पढ़ाई कीजिए और 7 घंटा रात में सोना भी जरूरी है
Your Important Tips
1. Set Your Goal :- जी हां आप एक गोल सेट करें कि आपको कितना परसेंट नंबर लाना है 60% लाना है कि 85% लाना है कि 90% लाना है कि 95% परसेंट लाना है! अगर आपलोग को 60% लाना है तो आप लोग गोल थोड़ा बड़ा सेट कीजिए इसके लिए आपलोग को 80% तक गोल सेट करना है मन में रखिए कि हमको 80 परसेंट लाना है और 80% ही सोच कर पढ़ाई कीजिए जब भी पढ़ाई कीजिए तो मन में रखिए कि हमको 80% से कम नहीं लाना है इस तरह से सोच रखेंगे तब आपका रिजल्ट 60% से ज्यादा आएंगे
पिछले 8 वर्षों का क्वेश्चन करें
लास्ट 8 साल के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें लास्ट 8 साल क्वेश्चन पेपर देखने के लिए आप लोग क्वेश्चन बैंक पढ़े उन्हें सॉल्व करें अगर क्वेश्चन बैंक आपके पास नहीं है तो जल्दी से खरीद लें. क्वेश्चन बैंक से आपका सारे इंपोर्टेंट क्वेश्चन तैयारी हो जाएंगे अबतक का जितने भी इंपोर्टेंट क्वेश्चन है वह सारे क्वेश्चन आपके क्वेश्चन बैंक में मौजूद रहेंगे. आपके एग्जाम के क्वेश्चन पेपर में इन्हीं से 60% क्वेश्चन रहेंगे, फेल होने वाला विद्यार्थी भी क्वेश्चन बैंक पढ़कर पास हो जाते हैं. आप तो पास होने वाले विद्यार्थी हैं आप अगर क्वेश्चन बैंक पढ़ेंगे तो सीधे 400+ नंबर लेंगे, बात समझ आया तो क्वेश्चन बैंक अभी से पढ़ना शुरू कीजिए और अगर नहीं है तो जाइए जल्दी मार्केट क्वेश्चन बैंक और साथ में मॉडल पेपर भी खरीद कर ले आइये, अब तक जितने भी विद्यार्थी टॉपर हुआ है वो सब अपने तैयारी में क्वेश्चन बैंक और मॉडल पेपर को शामिल करता है. 400+ marks ka secret formula sirf 20 din me!
Self Study ज्यादा करें
खुद से जो घर में पढ़ाई करते हैं उसी को सेल्फ स्टडी (Self Study) कहा जाता है, स्कूल/कॉलेज कोचिंग छोड़कर जो आप घर में पढ़ते हैं जितना समय आप घर में Study हैं उसी को सेल्फ स्टडी कहा जाता है
देखिए अभी आपका परीक्षा करीब आ गया है इसलिए अभी आपको स्कूल-कोचिंग की जरूरत नहीं है, अभी आपको सिर्फ और सिर्फ सेल्फ स्टडी की जरूरत है इसलिए आप लोग अपना 100% परसेंट टाइम सेल्फ स्टडी पर दीजिये. जितना ज्यादा सेल्फ स्टडी कीजिएगा उतना ज्यादा नंबर (Marks) आएगा
समय को बर्बाद ना करें
केवल पढ़ाई पर ध्यान दें :- जैसा कि मैंने कहा आपको अभी परीक्षा काफी करीब आ गया है इसलिए अभी खेलना-घूमना बहुत कम कर देना है कोशिश कीजिए अपना 100% परसेंट टाइम सिर्फ और सिर्फ स्टडी पर देने की, खेलना घूमना तो परीक्षा के बाद भी होते रहेगा लेकिन परीक्षा बार-बार नहीं होगा.
रोज का टारगेट सेट करें :- दोस्त पढ़ने वाला बनाये, नहीं तो नहीं बनाये. सिर्फ बुक खोलकर देखना नहीं है. कॉपी पर खुद से लिख-लिख कर प्रैक्टिस करना है
रिवीजन करें
बोर्ड परीक्षा में 400+ अंक लाने के लिए रिवीजन सबसे ज्यादा जरूरी है। केवल पढ़ाई करना ही काफी नहीं होता, बल्कि आपने जो पढ़ा है, उसे सही तरीके से दोहराना और याद रखना भी बहुत जरूरी है आइए जानते हैं रिवीजन का सही तरीका:- रोज सभी विषय पर 10-10 मिनट का टाइम निकाले रिवीजन के लिए
बहाना बनाना एकदम छोड़ दें
जैसे :-
⇒ सर टाइम मैनेज नहीं होता
⇒ पढ़ाई में मन नहीं लगता
⇒ सवेरे उठ नहीं पाते हैं
⇒ नींद बहुत आती है
⇒ याद करते हैं भूल जाते हैं
बहाने आपको वहीं रोक देंगे, जहां आप हैं। लेकिन अगर आप बहाने बनाना छोड़कर मेहनत शुरू कर देंगे, तो सफलता आपके कदम चूमेगी। याद रखें, “जो लोग बहाने छोड़ते हैं, वही इतिहास बनाते हैं।”
निष्कर्ष :-
20 दिन में 400+ नंबर लाना मुश्किल नहीं है, बस सही प्लानिंग, कड़ी मेहनत और रिवीजन की जरूरत है। टॉपर्स जैसा माइंडसेट रखें, क्वेश्चन बैंक सॉल्व करें, रोज का टारगेट सेट करें, सेल्फ स्टडी पर काम करें और बहाने बनाना छोड़ दें। अपनी तैयारी में कंसिस्टेंसी लाएं और सफलता पाएं।
THE END
Related Keyword :- board exam me top kaise kare|2025 board exam me topper kaise bane|board exam me 90% marks kaise laye 2025|20 दिन में topper banne ka secret formula|25 din me topper kaise bane|how to score good marks in board exams|10 din me board exam|board exam me top krane ka achuk mantr|board exam me top kaise kare 2025
Thanks to you
Mujhe sir bord exam me 400 plus nambar lanana hai
Thank sir mera 10 th me 70 plus marks aaye aapki vajah se thank you so much sir